अभिनेता अगर ब्रेक लेता है तो उसे फिल्में मिलनी बंद हो सकती हैं : अक्षय खन्ना
एजेंसी | 06 Jul 2017 11:44 PM (IST)
नई दिल्ली : अभिनेता अक्षय खन्ना ने कहा है कि फिल्म इंडस्ट्री से चार साल तक ब्रेक लेने के फैसले के बाद फिल्मों में वापसी करना उनके लिए मुश्किल था. अभिनेता (42) पिछले साल बड़े पर्दे पर एक्शन-कॉमेडी फिल्म 'ढिशूम' के साथ वापस लौटे थे. खन्ना का मानना है कि अगर फिल्म इंडस्ट्री को किसी अभिनेता के काम न करने की हल्की सी भनक भी लग जाती है तो वह लिस्ट से उसका नाम हटा देते हैं. एक इंटरव्यू में उन्होंने कहा, 'फिल्म इंडस्ट्री में ऐसा विश्वास है कि अगर अभिनेता काम नहीं कर रहा है या ब्रेक लिया है तो इसका मतलब यह है कि उसने इंडस्ट्री छोड़ दी है. कोई यह जानने की कोशिश नहीं करता है कि अभिनेता-अभिनेत्री ने इंडस्ट्री छोड़ दी या यह सिर्फ ब्रेक है. अगर उनके मन में यह बात चली गई कि आप काम नहीं कर रहे हैं तो आपको सूची से बाहर निकाल दिया जाता है.' खन्ना 'मॉम' में दिखने वाले हैं. इस फिल्म में श्रीदेवी मुख्य भूमिका में हैं. अभिनेता ने कहा कि वह और अधिक काम करना चाहते हैं लेकिन ऐसा करने में उन्हें कुछ समय लगेगा. 'मॉम' सात जुलाई को रिलीज हो रही है. यहां देखें 'मॉम' का ट्रेलर...