अभिनेता विवेक ओबरॉय के खिलाफ ट्रैफिक पुलिस ने ट्रैफिक नियमों के तहत कार्रवाई की है. उनका बिना हेलमेट पहने बाइक चलाने को लेकर चालान काटा गया है. जानकारी के मुताबिक शुक्रवार को मुंबई पुलिस को सोशल एक्टिविस्ट डॉ बीनू वर्गीस द्वारा ट्विटर पर विवेक ओबेरॉय का बिना हेलमेट के बाइक चलाने की शिकायत मिली, जिसके बाद ये कार्रवाई की गई है.
बता दें कि विवेक ओबरॉय ने खुद 14 फरवरी को अपने इंस्टाग्राम अकाउंट पर एक वीडियो शेयर किया था, जिसमें वो बिना हेलमेट के बाइक चला रहे थे. बताया गया है उनका 500 रुपये का चालान काटा गया है.
मुंबई पुलिस ने अभिनेता विवेक ओबेरॉय पर आईपीसी की धारा 188, 269, मोटर वेहिकल एक्ट की धारा 129, 177 और एपेडमिक एक्ट की धाराओं के तहत मामला दर्ज किया. यह मामला जुहू पुलिस ने दर्ज किया है. मुंबई पुलिस की एक बड़े अधिकारी ने खबर की पुष्टि की है.