एक्टर और मक्कल नीधि मैयम (एमएनएम) के संस्थापक कमल हासन ने बीते रोज एक बेहद विवादित बयाने जिसके बाद कॉन्ट्रोवर्सी खड़ी हो गई है. कमल हासन ने कहा था कि आजाद भारत का पहला आतंकवादी हिंदू था. वह महात्मा गांधी की हत्या करने वाले नाथूराम गोडसे के संदर्भ में बात कर रहे थे. कमल हासन के इस बयान के बाद से ही उन पर लगातार बयानों का सिलसिला जारी है अब एक्टर विवेक ओबेरॉय ने इस बयान को लेकर उन पर निशाना साधा है और विभाजनकारी राजनीति करने का आरोप लगाया है. विवेक ओबेरॉय ने कमल हासन को लेकर ट्वीट करते हुए कहा है कि वो देश को बांटने वाली राजनीति कर रहे हैं. विवेक ओबेरॉय ने कहा कि कला और आतंकवाद दोनों का कोई धर्म नहीं है और साथ ही उन्होंने सवाल किया कि क्या मुस्लिम वोट हासिल करने के लिए गोडसे के धर्म का जिक्र किया गया. प्रधानमंत्री पर बनी एक बायोपिक में नरेंद्र मोदी का किरदार निभाने वाले ओबेरॉय ने कहा कि किसी को भी देश को विभाजित नहीं करना चाहिए.
'स्टूडेंट ऑफ द ईयर 2' ने तीसरे दिन भी की शानदार कमाई, जानें- पहले वीकेंड में कमाए कितने करोड़ उन्होंने एक ट्वीट किया, ‘‘प्रिय कमल सर, आप बहुत बड़े कलाकार हैं. जैसे कला का कोई धर्म नहीं होता ठीक वैसे ही आतंकवाद का कोई धर्म नहीं होता. आप कह सकते हैं कि गोडसे आतंकवादी था लेकिन आपने हिंदू शब्द का इस्तेमाल क्यों किया? इसलिए कि आप मुस्लिम बहुल इलाके में वोट हासिल करने की कोशिश कर रहे थे?’’
उन्होंने कहा एक और ट्वीट करते हुए लिखा, ‘‘कृपया सर इस देश को बांटे नहीं, हम सभी एक हैं जय हिंद...अखंड भारत, अविभाजित भारत.’’
कमल हासन ने दिया था ये बयान रविवार की रात एक चुनावी सभा को संबोधित करते हुए हासन ने कहा कि वह एक ऐसे स्वाभिमानी भारतीय हैं जो समानता वाला भारत चाहते हैं और जहां तिरंगे के ‘तीन रंग’ बरकरार रहें. विभिन्न धर्मों के संदर्भ में उन्होंने तिरंगे के तीन रंगों का जिक्र किया. उन्होंने कहा, ‘‘मैं ऐसा इसलिए नहीं बोल रहा हूं कि यह मुस्लिम बहुल इलाका है, बल्कि मैं यह बात गांधी की प्रतिमा के सामने बोल रहा हूं. आजाद भारत का पहला उग्रवादी हिन्दू था और उसका नाम नाथूराम गोडसे है. वहीं से इसकी (उग्रवाद) शुरुआत हुई.’
प्रेग्नेंट एमी जेक्सन ने बेबी बंप के साथ कराया फोटोशूट, तस्वीर शेयर करते हुए लिखा ये खूबसूरत मैसेज हासन ने कहा कि उन्होंने ‘स्वघोषित रूप से अपने आप को गांधी का पौत्र मान लिया है’. महात्मा गांधी की 1948 में हुई हत्या का हवाला देते हुए हासन ने कहा कि वह उस हत्या का जवाब खोजने आये हैं. उन्होंने कहा, ‘‘अच्छे भारतीय समानता चाहते हैं और चाहते हैं कि तिरंगे के तीन रंग बरकरार रहें. मैं अच्छा भारतीय हूं, गर्व से इसकी घोषणा करुंगा.’’