फिल्म 'शेरशाह' में शहीद कैप्टन विक्रम बत्रा का किरदार निभाने वाले अभिनेता आजादी की 75वीं सालगिरह पर दिल्ली के वॉर मेमोरलियल पहुंचे. उन्होंने यहां कैप्टन बत्रा और युद्ध में शहीद देश के योद्धाओं को फिल्म की पूरी टीम की ओर से श्रद्धाजंलि दी. सिद्धार्थ ने इसकी तस्वीर अपने सोशल मीडिया अकाउंट पर शेयर की है. इसके साथ ही उन्होंने कैप्टन विक्रम बत्रा के हाथों लिखी एक चिट्ठी भी शेयर की जिसे उन्होंने अपने प्रियजनों के लिए लिखा था.  कैप्टन बत्रा साल 1999 में करगिल युद्ध के दौरान अपने साथियों को बचाते हुए शहीद हो गए थे.


सिद्धार्थ ने अपने इस्टा अकाउंट पर फोटो शेयर करते हुए लिखा, मैं दिल्ली में कैप्टन विक्रम बत्रा और दूसरे सभी फौजियों को सलाम करता हूं, इसके बाद उन्होने लिखा, 'जिस गर्मजोशी और प्यार के साथ उन्होंने युद्ध के हालातों में भी अपने प्रियजनों को चिट्ठी लिखी वो उन्हें असाधारण क्षमता वाला सैनिक बनाती हैं.  जब मैंने यह पत्र पढ़ा... मैं अपनी आँखों के सामने विक्रम को मुस्कुराते हुए देख सकता था. जैसे वो लिखते हैं कि पीछे बम गिर रहे हैं और उन्हें कुछ समय के लिए कोई शांत कोना मिल गया हो और जब वो संभल कर वापस जाएंगे तो ये और घातक होंगे. वो अपने देश के लिए लड़ने जा रहे हैं अपनी आखिरी सांस तक के लिए. सिर्फ एक विक्रम ही नहीं हमने अकेले करगिल में 527 विक्रम खो दिए, उन्होंने जीवन जिया- ये दिल मांगे मोर! आइए हम आज हर सैनिक को याद करते हुए अपने दिलों को गर्व से भर दें. जय हिन्द.. 75वें स्वतंत्रता दिवस की शुभकामनाएं'


 सिद्धार्थ के इस मैसेज ने उनके फैंस को इमोशनल कर दिया. सिद्धार्थ की इस पोस्ट को अब तक 8 लाख से ज्यादा लोग लाइक कर चुके हैं और हजारों लोगों ने इस पर कमेंट किया है.


सिद्धार्थ मल्होत्रा की फिल्म शेरशाह लोगों को काफी पसंद आ रही है. ये फिल्म करगिल युद्ध में शहीद कैप्टन विक्रम बत्रा की जिन्दगी पर आधारित है. इस फिल्म में उनकी प्रेम कहानी से लेकर करगिल युद्ध की कहानी दिखाई गई है. फिल्म में कियारा आडवाणी उनकी प्रेमिका डिंपल चीमा के किरदार में हैं. 



ये भी पढ़ें:


शेरशाह में विक्रम बत्रा का रोल जीजा आयुष शर्मा को दिलाना चाहते थे सलमान खान, जानिए किसकी वजह से सिद्धार्थ मल्होत्रा ने मारी बाजी


मिलिए रियल Dimple Cheema से, जो आज भी Vikram Batra की विधवा की जिंदगी जी रही हैं, वो भी गर्व से