नई दिल्ली: चेक बाउंस मामले में बॉलीवुड अभिनेता राजपाल यादव को दिल्ली की कड़कड़डूमा अदालत ने सुनाई 6 महीने कैद की सजा, साथ ही लगाया 11 करोड़ 20 लाख का जुर्माना. राजपाल यादव के साथ ही उनकी पत्नी पर भी कुल 7 लाख रुपए का जुर्माना लगाया गया हालांकि उनको किसी तरह की सजा नहीं सुनाई गई .


सजा सुनाने के कुछ देर बाद राजपाल यादव को अदालत से जमानत भी मिल गई क्योंकि कानून के मुताबिक अगर सजा 3 साल से कम होती है तो दोषी को ऊपरी अदालत में अपील करने के लिए जमानत दे दी जाती है.

क्या था पूरा मामला

यह मामला साल 2010 का है जब राजपाल यादव ने फिल्म अता पता लापता बनाने के लिए दिल्ली के एक शख्स से 5 करोड रुपए उधार लिए थे. पैसा लौटाने की गारंटी के तौर पर पोस्ट डेटेड चेक दी थी इस भरोसे के साथ कि वह रुपया एक तय वक़्त तक लौटा दिया जाएगा. लेकिन राजपाल यादव की तरफ से दिए गए चेक बाउंस हो गए. उसके बाद राजपाल यादव को उधार देने वाले शख्स ने दिल्ली की कड़कड़डूमा अदालत में याचिका लगाई, उस याचिका पर सुनवाई करते हुए अदालत ने राजपाल यादव को 13 अप्रैल को उनकी पत्नी और उनकी कंपनी समेत दोषी करार दिया था.

अदालत में सेल्फी 

राजपाल यादव की सजा पर बहस पूरी हो गई थी और सजा का ऐलान होने का इंतजार किया जा रहा था. कोर्ट रूम के अंदर ही राजपाल यादव के साथ सेल्फी लेने वालों की भीड़ जुट गई. वकील हो या मुवक्किल हर कोई कोशिश कर रहा था कि कैसे भी राजपाल यादव के साथ एक सेल्फी हो जाए कोई पास आकर तो कोई दूर से ही सेल्फी लेने में व्यस्त था. जिसको सेल्फी मिल गई वह तो मुस्कुराता हुआ कोर्ट रूम से बाहर निकला और जिसको नहीं मिली वह आखिरी दम तक कोशिश करता रहा कि कैसे भी एक सेल्फी मिल जाए.