मुम्बई के अंधेरी स्थित डी.एन. नगर पुलिस में अभिनेता रजत बेदी (Rajat Bedi) के खिलाफ लापरवाही से गाड़ी चलाने और एक शख्स की कार से टक्कर मारकर घायल करने के आरोप में FIR दर्ज किया गया है. मुम्बई पुलिस से मिली प्राथमिक जानकारी के मुताबिक एक्टर रजत बेदी सोमवार (6 सितंबर) की शाम जुहू -अंधेरी इलाके से गुजर रहे थे इस दौरान रजत ने अपने कार से राह चलते शख्स को टक्कर मार दी. 

डी.एन. नगर पुलिस स्टेशन के वरिष्ठ अधिकारी मिलिंद कुरदे ने बताया कि एक्टर खुद गाड़ी चला रहे थे और सड़क पार कर रहे राजेश धूत नाम के शख्स को टक्कर मार दी. घटना के बाद एक्टर ने खुद पीड़ित राजेश को नजदीकी कूपर हॉस्पिटल में भर्ती करवाया. पीड़ित परिवार के शिकायत के आधार पर पुलिस ने आईपीसी किं धारा 279 और 338 के तहत मामला दर्ज कर आगे की जांच में जुट गई है.

राजेश धूत की हालत काफी नाजुक

राजेश धूत की हालत काफी नाजुक बताई जा रही है. घटना की जानकारी मिलते ही, स्थानीय पुलिस जब तक कूपर हॉस्पिटल पहुची तब तक एक्टर रजत वहां से निकल गए थे. मुम्बई पुलिस जल्द रजत बेदी को बुलाकर बयान दर्ज कर सकती है. घटना को समझने के लिए उस इलाके के सीसीटीवी की भी जांच की जा रही है. 

ये भी पढ़ें :-

Happy Birthday Radhika Apte: अपनी ही शादी में फटी-पुरानी साड़ी पहनकर पहुंच गईं थीं राधिका आप्टे, गुपचुप तरीके से हुई थी वेडिंग

Sidharth Shukla की मौत से टूटे Asim Riaz और Shehnaaz Gill को Kashmera Shah ने बंधाई हिम्मत, शेयर की खास तस्वीर