Poonam Pandey And Karanvir Bohra: अपनी कातिलाना अदाओं से इंस्टाग्राम (Instagram) पर आए दिन आग लगाने वाली एक्ट्रेस (Actress) पूनम पांडे एक बार फिर से लाइमलाइट में आ गई है. बीते दिनों पूनम पांडे और अभिनेता (Actor) करणवीर बोहरा का नया गाना रिलीज हुआ था. इस गाने की रिलीज के मौके पर दोनों ने कई पोज दिए थे, जिसके चलते सोशल मीडिया पर पूनम पांडे और करणवीर बोहरा को काफी ट्रोलिंग का सामना करना पड़ा था. हालांकि ट्रोलिंग के बीच एक बार फिर से दोनों ने कुछ ऐसा कर दिया है, जिसे जानकर फैंस का शॉक लग सकता है. आइए जानते हैं आखिर दोनों ने ऐसा क्या कर दिया है.


अब क्या कर दिया इस जोड़ी ने


करणवीर बोहरा और पूनम पांडे का एक वीडियो तेजी के साथ वायरल हो रहा है. वायरल वीडियो में साफतौर पर देखा जा सकता है कि किस तरह से करणवीर बोहरा ने पूनम पांडे को अपनी गोद में उठा लिया है. गोद में आते ही पूनम ने अपना हाथ सीने पर रख लिया और वो इस बीच अपनी हसी को नहीं रोक पा रही हैं, जबकि करणवीर कुछ कहते हुए नजर आ रहे है. इसके बाद पूनम पांडे ने करणवीर के गले में अपने हाथों को भी डाल दिया. आपको बता दें कि दोनों इससे पहले सोशल मीडिया पर काफी ट्रोलिंग का सामना कर चुके हैं. ट्रोल होने के बाद भी दोनों एक बार फिर सो अपना जलवा दिखाने से जरा सा भी परहेज नहीं किया, बल्कि इसके विपरीत दोनों ने उस पल को काफी एंजाय करते हुए नजर आ रहे हैं.






अभी कुछ दिन पहले ही पूनम पांडे (Poonam Pandey) और करणवीर बोहरा (Karanvir Bohra) अपने नए गाने (Song) को लेकर काफी शोहरत लूट चुके हैं. इसके बाद करणवीर का पूनम को गोद में उठा लेने से ये जोड़ी एक बार फिर से लाइमलाइट में आ गई है.


ब्रह्मास्त्र के लिए Ranbir Kapoor ने ली थी स्पेशल ट्रेनिंग, वीडियो से सामने आया ये राज, जानें सबकुछ