नई दिल्लीः बॉलीवुड एक्टर हरमन बावेजा ने हेल्थ कोच साशा रामचंदानी के साथ सगाई कर ली है. उनका रोका समारोह चंडीगढ़ में हुआ, जिसमें करीबी लोग ही शामिल रहे. उनकी सगाई की यह तस्वीर सोशल मीडिया पर खूब वायरल हो रही है, जिसे उनकी बहन रोवेना ने इंस्टाग्राम पर शेयर किया है. हरमन बावेजा लंबे समय से फिल्मों से दूर हैं. उनके फैंस के लिए यह खुशखबरी है और वे लगातार उन्हें बधाइयां दे रहे हैं.


बहन रोवेना ने फोटो शेयर कर लिखा प्यारा मैसेज


हरमन बावेजा की बहन रोवेना बावेजा ने रोका समारोह की एक फोटो अपने इंस्टाग्राम पर शेयर की है, जिसमें यह कपल मुस्कुराते हुए नजर आ रहा है. उन्होंने फोटो शेयर कर लिखा- “आप दोनों को बधाई. परिवार में आपका स्वागत है साशा रामचंदानी. मैं समारोह शुरू होने का इंतजार नहीं कर सकती. हम आपको प्यार करते हैं.” जैसे ही यह फोटो सोशल मीडिया पर आया वैसे ही वायरल हो गया. आम लोगों से लेकर कई सेलिब्रिटीज भी उनको बधाई दे चुके हैं.






जानिए कौन हैं साशा रामचंदानी?


साशा रामचंदानी एक न्यूट्रिशन हेल्थ कोच हैं. ऐसा भी कहा जाता है कि वे एक्ट्रेस सागरिका घाटगे की दोस्त हैं. रामचंदानी वेलनेस कोच हैं, जो इंस्टाग्राम पर 'बेटर बैलेंस्ड सेल्फ' नाम का पेज चलाती हैं. वैसे हरमन और साशा ने अपना रिश्ता लोगों की नजरों से दूर रखा. यहां तक कि उन्होंने सगाई भी बेहद करीबी लोगों की उपस्थिति में की.


हरमन का फिल्मी करियर


हरमन ने 2008 में प्रियंका चोपड़ा स्टारर फिल्म 'लव स्टोरी 2050' के साथ बॉलीवुड में डेब्यू किया था. यह फिल्म बॉक्स ऑफिस पर अच्छा प्रदर्शन करने में विफल रही. बाद में उन्होंने 'विक्ट्री', 'व्हाट्स योर राशि' और 'ढिश्कियाऊं' जैसी फिल्मों में काम कर चुके हैं. फिल्म ‘ढिश्कियाऊं’ साल 2014 में रिलीज हुई थी. इस फिल्म के बाद हरमन ने कोई फिल्म साइन नहीं की.