मुंबईः बॉलीवुड के खिलाड़ी अक्षय कुमार बुधवार को 53 साल के हो गए. इस मौके पर अभिनेता के सहकर्मियों और दोस्तों ने उन्हें बधाई देने के लिए सोशल मीडिया का सहारा लिया. अभिनेत्री करीना कपूर ने बहन करिश्मा कपूर के साथ अक्षय कुमार की पुरानी तस्वीर साझा की.


उन्होंने लिखा, "यह वह है जिससे मैं आपको जानती हूं .. इसी तरह मैं आपको हमेशा याद रखती हूं. इसीसे मैं आपको यह याद दिलाती रहूंगी कि लोलो आपकी पहली को-स्टार थी और आप मेरे सबसे बेस्ट को-स्टार हैं... अगर आप हो तो इससे अच्छा कुछ नहीं. अक्षय कुमार को जन्मदिन की बधाई."





इसी तस्वीर को अभिनेत्री करिश्मा ने अपने इंस्टाग्राम पर रिपोस्ट करते हुए लिखा, "दीदार डेज. ऐसी मजेदार यादें .. (मैं यहां अपनी मां की तरह दिख रही हूं. जन्मदिन मुबारक हो ए.के.." अक्षय फिलहाल ब्रिटेन में अपनी फिल्म 'बेलबॉटम' की शूटिंग कर रहे हैं. उनके जन्मदिन के अवसर पर उनकी कास्ट एंड क्रू टीम ने सरप्राइज देकर जन्मदिन सेलिब्रेट किया.





लारा दत्ता ने विश करते हुए लिखा, "सबसे अनुशासित कार्य करने वाले और सबसे बड़े दिल वाले आदमी के लिए. हैप्पी बर्थडे माय फस्र्ट एंड फॉरएवर हीरो." अजय देवगन ने लिखा, "हैप्पी बर्थडे अक्की. मुझे पता है आप स्कॉटलैंड में सेट पर जन्मदिन मना रहे हो. सुरक्षित रहें. आने वाले सभी समय के लिए ढेरों शुभकामनाएं."





इसे भी पढ़ेंः
अब कंगना का फ्लैट BMC के निशाने पर, घर में ये हैं 8 बदलाव जिसे महानगर पालिका ने बनाया है आधार


कंगना को मिला अंकिता लोखंडे का साथ, फोटो शेयर कर लिखी यह बात