मुंबई: शाहरुख खान के सबसे छोटे साहबज़ादे अबराम खान बीते रोज़ पांच साल के हो गए. इस खास मौके पर अबराम की मम्मी गौरी खान ने कुछ खास तस्वीरें शेयर की थी और बेहद खास तरीके से अपने प्यारे बेटे को बर्थडे विश किया था. बीते रोज़ सभी को शाहरुख के बर्थडे विश का इंतजार था लेकिन किंग खान ने बर्थडे पर नहीं बल्कि एक दिन बाद अपने लाडले को इसकी बधाई दी है.

आज शाहरुख खान ने अपने ट्विटर अकाउंट पर अबराम की एक क्यूट सी तस्वीर शेयर की और साथ में एक खूबसूरत सा संदेश भी लिखा. शाहरुख ने अबराम को विश करते हुए लिखा, “मेरा बेटा आज पांच साल का हो गया है, लेकिन उसे तो लगता है वो 9 साल का है. अगर आपकी उससे मुलाकात हो तो उसे ये बात न बताएं, मेहरबानी होगी. बच्चे अपना म्यूज़िक खुद सुनना चाहते हैं, अपना गाना खुद गाना चाहते हैं और अपने छोटे ख्वाबों पर यकीन रखना चाहते हैं.”

अबराम शाहरुख के सबसे छोटे बेटे हैं. उनकी पैदाइश 27 मई 2013 को हुई थी. अबराम के अलावा शाहरुख के दो बच्चे और हैं बेटी सुहाना खान और बड़ा बेटा आर्यन खान. शाहरुख अक्सर छुट्टी के पलों में अपने बच्चों के साथ वक्त गुज़ारते हैं. यही नहीं किंग खान सोशल मीडिया पर भी अपने बच्चों की तस्वीरें शेयर करते रहते हैं.

शाहरुख फिलहाल अपनी अगली फिल्म ‘जीरो’ में बिजी चल रहे हैं. इस फिल्म में उनके साथ कैटरीना कैफ और अनुष्का शर्मा नजर आएंगी. इसमें शाहरुख पहली दफा एक बौने का किरदार अदा कर रहे हैं. फिल्म का निर्देशन आनंद एल राय कर रहे हैं.