Abhishek Bachchan Slapped By A Women: बॉलीवुड के शहंशाह अमिताभ बच्चन के बेटे अभिषेक बच्चन को इंडस्ट्री में लंबा वक्त हो गया. उन्हें शुरुआत में सफलता के लिए काफी मेहनत करनी पड़ी. एक्टर को 'गुरु', 'युवा', 'कभी अलविदा ना कहना' और 'मनमर्जियां' जैसी कई फिल्मों में सक्सेस तो मिली लेकिन उनके लिए ये राह बहुत मुश्किल रही. फिल्मी बैकग्राउंड होने के बावजूद उन्हें काफी मुश्किलों से गुजरना पड़ा.

साल 2002 में अभिषेक बच्चन की फिल्म 'शरारत' रिलीज हुई थी. ई टाइम्स को दिए एक इंटरव्यू में अभिषेक ने इस बात का खुलासा किया कि उस फिल्म को देखने के बाद एक महिला ने गेयटी गैलेक्सी थिएटर के बाहर थप्पड़ मारा था. अभिषेक ने बताया कि उस महिला को वो फिल्म पसंद नहीं आई थी, इसी वजह से उन्होंने एक्टर को थप्पड़ जड़ दिया.

10 साल बाद उसी थिएटर में हुआ स्वागतवायरल वीडियो में अभिषेक कहते हुए सुने जा सकते हैं कि उस महिला ने उनसे ये भी कहा था कि उन्हें एक्टिंग बंद कर देनी चाहिए क्योंकि वे अपनी एक्टिंग से अपने पिता को शर्मिंदा कर रहे हैं. एक्टर ने आगे बताया कि जब 10 साल बाद साल 2012 में उनकी फिल्म 'बोल बच्चन' रिलीज हुई तो वे उसी थिएटर में वापस गए. अभिषेक कहते हैं, 'मुझे याद है कि उन 10,000 लोगों को बाहर इकट्ठा देखने के बाद, मैं अपनी कार से बाहर निकला, एक तस्वीर ली और मैंने उसे अपने पिता को भेज दिया. कितना अजीब है कि जिंदगी में कैसे एक पूर्ण चक्र आता है.'

अभिषेक के पास पाइपलाइन में हैं ये फिल्मेंबता दें कि अभिषेक बच्चन हाल ही में फिल्म 'दसवीं' में यामी गौतम के साथ दिखाई दिए थे. बहुत जल्द वे तमिल थ्रिलर ओथथा सेरुप्पु साइज 7 के हिंदी रीमेक में दिखाई देंगे. वे रेमो डिसूजा और शूजीत सरकार के साथ भी फिल्मों में काम करने वाले हैं.

ये भी पढ़ें: Sana Khan ने पोस्टपार्टम वेट को कम करने को लेकर किया रिएक्ट, एक्ट्रेस बोलीं- हेल्थ के साथ समझौता नहीं, बच्चा पहले है