हाल ही में अभिनेता अभिषेक बच्चन ने अपने पिता अमिताभ बच्चन का एक वीडियो सोशल मीडिया पर शेयर किया है. इस वीडियो में अमिताभ कविता सुना रहे हैं. इंस्टाग्राम पर 2.04 मिनट के इस वीडियो को काफी पसंद किया जा रहा है. इस वीडियो को अब तक 2 लाख से अधिक लोग देख चुके हैं और काफी संख्या में कमेंट आ रहे हैं.

कविता कुछ इस तरह से है

वापस आना पड़ता है फिर वापस आना पड़ता है

जब वक्त की चोटें हर सपने हर लेती हैं

जब राह की कीलें पग छलनी कर देती हैं

ऐसे में भी गगन भेद हूंकार लगाना पड़ता है

भाग्य को भी अपनी मुट्ठी अधिकार से लाना पड़ता है

वापस आना पड़ता है फिर वापस आना पड़ता है

कहां बंधी जंजीरों में हम जैसे लोगों की हस्ती

ध्वंस हुआ विध्वंस हुआ भंवरों में कहां फंसी कश्ती

विपदा में मन के बल का हथियार चलाना पड़ता है

अपने हिस्से का सूरज भी खुद खींच के लाना पड़ता है

वापस आना पड़ता है फिर वापस आना पड़ता है

पत्थर की बंदिश से भी क्या बहती नदियां रुकती हैं

हालातों की धमकी से क्या अपनी नजरें झुकती हैं

किस्मत से हर पन्ने पर किस्मत लिखवाना पड़ता है

जिसमें मशाल सा जज्बा हो वो दीप जलाना पड़ता है

वापस आना पड़ता है फिर वापस आना पड़ता है

 

बता दें कि 28 सितंबर से कौन बनेगा करोड़पति का सीजन 12 की शुरुआत हो चुकी है. केबीसी के लिए ही उन्होंने ये कविता पढ़ी है. कविता के बोल हिम्मत और साहस की भावना को बढ़ावा देते हैं.

यह भी पढ़ें-

Dimple Kapadia से लेकर Aditi Rao Hydari तक इन बॉलीवुड हसीनाओं ने की कम उम्र में शादी

अनन्या पांडे ने सोशल मीडिया पर शेयर किया फिल्म 'खाली पीली' का फर्स्ट लुक