Actors Who Has Not Given Solo Hits for Last Several Years: क्या आप जानते हैं कि ऐसे कितने एक्टर्स हैं जो आपके चहेते हैं और बॉलीवुड के भी. उनके पास आज भी कई फिल्में हैं और आने वाले दिनों में वो और भी कई फिल्मों में दिखने वाले हैं. इसके बावजूद उनके पास पिछले कई सालों से कई बड़ी सोलो हिट नहीं है. 

तो चलिए डालते हैं इस लिस्ट पर एक नजर कि कौन-कौन सा एक्टर इस लिस्ट में शुमार है.

सैफ अली खानसैफ अली खान ने पिछले कुछ सालों में एक के बाद एक कई बड़ी फिल्में दी हैं. वो बॉलीवुड के सबसे चहेते एक्टर्स की लिस्ट में भी हैं. लेकिन उनकी अगर आखिरी सोलो हिट की बात करें तो उसे आए पूरे 12 साल हो चुके हैं.

सैफ साल 2012 में आई 'रेस 2' में दिखे थे और ये फिल्म उनकी सबसे बड़ी हिट फिल्मों में से एक है. इसके बाद उन्होंने देवारा पार्ट 1, तान्हाजी, लाल कप्तान, बाजार, कालाकांडी और फैंटम जैसी फिल्मों में देखा गया. इनमें से कुछ फिल्में हिट रहीं, लेकिन सैफ उनमें लीड रोल में नहीं थे.

जॉन अब्राहमजॉन अब्राहम को बॉलीवुड का हंक कहा जाता है. वो कुछ दिन पहले ही वेदा में दिखे थे. लेकिन क्या आप जानते हैं कि उनकी आखिरी हिट वो भी सोलो एक्टर के तौर पर कौन सी थी. वो फिल्म 2018 की सत्यमेव जयते थी.

इसके बाद वो पठान जैसी ऑल टाइम ब्लॉकबस्टर और एक विलेन रिटर्न्स जैसी फिल्मों में दिखे, लेकिन इनमें से किसी भी फिल्म में वो लीड रोल में नहीं थे.

अभिषेक बच्चनइस लिस्ट में हाल में ही रिलीज हुई फिल्म 'आई वॉन्ट टू टॉक' एक्टर अभिषेक बच्चन भी शामिल हैं. ये फिल्म अभी हाल में ही रिलीज हुई है. फिल्म को वर्ड ऑफ माउथ का फायदा भी मिलता दिख रहा है. उम्मीद है कि ये फिल्म अच्छा कलेक्शन कर पाएगी. लेकिन ये तो भविष्य बताएगा.

उनकी आखिरी सोलो हिट की बात करें तो वो साल 2007 में आई 'गुरु' थी. इसके बाद वो बोल बच्चन, धूम 3, हाउसफुल 3 और हैप्पी न्यू ईयर जैसी सुपरहिट फिल्मों में दिखे लेकिन ये फिल्में मल्टीस्टारर थीं. 

और पढ़ें: I Want To Talk Review: बॉलीवुड की मास्टरपीस है अभिषेक बच्चन की 'आई वॉन्ट टू टॉक', नहीं देखेंगे तो बहुत कुछ मिस कर देंगे