Abhishek Bachchan On Aishwarya Rai: अभिषेक बच्चन और ऐश्वर्या राय बच्चन बॉलीवुड के पावर कपल्स में से एक हैं. हालांकि पिछले साल इस जोड़ी के तलाक के रूमर्स भी फैले थे लेकिन इस साल ऐश और अभिषेक ने अपनी साथ में कई पब्लिक अपीयरेंस से अलग होने के रूमर्स को खारिज कर दिया, इन सबके बीत ये जोड़ी अक्सर अपनी मैरिड लाइफ की मजेदार कहानियां भी शेयर करता है. हाल ही में एक अवार्ड शो में, अभिषेक ने खुलासा किया कि जब उनकी पत्नी ऐश्वर्या उन्हें फोन करती हैं तो वे नर्वस हो जाते हैं. बी हैप्पी एक्टर ने इसकी वजह भी बताई.

ऐश्वर्या के फोन कॉल से अभिषेक को होती है घबराहटअभिषेक बच्चन हाल ही में एक अवार्ड फंक्शन में में शामिल हुए थे. इस दौरान उन्होंने शूजित सरकार की आई वांट टू टॉक में अपनी दमदार परफॉर्मेंस के लिए बेस्ट एक्टर का (जूरी) का अवॉर्ड जीता था. फिल्म में, अभिषेक ने एक लाइलाज बीमारी से जूझ रहे एक इमोशनल पिता की भूमिका को बेहतरीन ढंग से निभाया। जब अभिनेता अपने प्रदर्शन के लिए पुरस्कार लेने के लिए मंच पर आए, तो होस्ट अर्जुन कपूर ने उनसे पूछा, "वह इंसान कौन हैं जो कहता है 'अभिषेक, मैं बात करना चाहता हूं' तो आपको घबराहट होती है?"

इसका मजेदार जवाब देते हुए अभिषेक ने कहा, “जब आपकी पत्नी फोन करके कहती है मैं बात करना चाहती हूं,' तो आपको तुरंत पता चल जाता है कि आप परेशानी में हैं!"

अभिषेक-ऐश्वर्या ने यूं लगाया तलाक की अफवाहों पर विरामअभिषेक बच्चन और ऐश्वर्या राय अपनी लव स्टोरी को लेकर बात करते आए हैं. वे एक-दूसरे की तारीफ करने और ग्रेटिट्यूड जताने से भी कभी नहीं कतराते हैं. लेकिन, पिछले कुछ सालों से, उन्हें एक साथ नहीं देखा गया है और उन्होंने एक-दूसरे के बारे में कुछ बात भी नहीं कि  जिससे 2024 में शादी के 17 साल बाद उनके अलग होने की अफवाहों फैल गई थीं.  लेकिन, उन्होंने फिर उन्होंने कई इवेंटस्ट में एक कपल के तौर पर शिरकत कर सारी अफवाहों पर विराम लगा दिया. वे आखिरी बार ऐश्वर्या स्टारर जोधा अकबर फेम फिल्म निर्माता, आशुतोष गोवारिकर के बेटे कोणार्क की शादी में शामिल हुए थे, जहाँ दोनों ने व्हाइट आउटफिट में सबको चौंका दिया था.

 

अभिषेक बच्चन वर्क फ्रंटअभिषेक बच्चन को आखिरी बार शूजित सरकार की फिल्म आई वांट टू टॉक में देखा गया था, लेकिन यह फिल्म बॉक्स ऑफिस पर कोई खास कमाल नहीं दिखा पाई. हाल ही में एक्टर रेमो डिसूजा की फिल्म बी हैप्पी में इनायत वर्मा, नोरा फतेही और नासर के साथ नजर आए थे.  अभिनेता के पास अक्षय कुमार, रितेश देशमुख, बॉबी देओल, संजय दत्त और कई अन्य कलाकारों के साथ मल्टीस्टारर फिल्म हाउसफुल 5 भी है. वहीं, अभिषेक बच्चन के शाहरुख खान और सुहाना खान की फिल्म किंग का हिस्सा बनने के भी रूमर्स हैं.

ये भी पढ़ें:-डेनिम आउटफिट में एयरपोर्ट पर स्पॉट हुईं Tamannaah Bhatia, नो मेकअप लुक में भी लगीं खूबसूरत, तस्वीरों पर दिल हारे फैंस