मुंबई : बॉलीवुड गलियारे में मशहूर कपल अभिषेक बच्चन और ऐश्वर्या राय के एक बार फिर साथ में फिल्म करने की चर्चा जोरों पर है, लेकिन अभिनेता का कहना है कि फिल्म में काम करने को लेकर अभी भी बातचीत चल रही है. कथित तौर पर जानकारी सामने आई है कि दोनों को अनुराग कश्यप की फिल्म 'गुलाब जामुन' के लिए चुना गया है.
अभिषेक ने इस बारे में पूछे जाने पर संवाददाताओं को बताया, "इस फिल्म का निर्देशन अनुराग कश्यप नहीं कर रहे हैं. इसमें नया निर्देशक होगा और अनुराग कश्यप इसका निर्माण करेंगे. हम अभी भी इस बारे में अनुराग के साथ बातचीत कर रहे हैं और फिलहाल हम इस बारे में कोई घोषणा नहीं कर सकते क्योंकि मेरा मानना है कि घोषणा करने के लिए निर्माता ही सही शख्स है." अभिषेक ने रविवार को फिल्म 'बॉर्डर' की रिलीज के 20 साल पूरे होने के अवसर पर आयोजित से इतर संवाददाताओं से इस पर बात की. फिल्म 'बॉर्डर' का निर्देशन जे.पी. दत्ता ने किया था, जिन्होंने अभिषेक की पहली फिल्म 'रिफ्यूजी' का भी निर्देशन किया था.'गुलाब जामुन' में पत्नी ऐश्वर्या के साथ नजर आएंगे अभिषेक? अभिनेता ने दिया ये जवाब...
एजेंसी | 12 Jun 2017 09:05 PM (IST)