Abhishek Bachchan On Divorce Post: काफी समय से अभिषेक बच्चन और ऐश्वर्या राय बच्चन के बीच मतभेद की खबरें सुर्खियों में छाई हुई है. रूमर्स फैले हुए हैं कि कपल तलाक ले रहे रहा है. हालांकि दोनों ने इन खबरों पर कभी कोई रिएक्शन नहीं दिया है.

वहीं अभिषेक और ऐश्वर्या के डिवोर्स की अफवाहें उस समय और तेज हो गईं जब हाल ही में अनंत और राधिका की शादी में दोनों अलग-अलग पहुंचे थे और उन्होंने साथ में कोई तस्वीर भी क्लिक नही कराई थी. हालांकि शादी से एक वीडियो जरूर वायरल हुआ है जिसमें अभिषेक बच्चन बेटी आऱाध्या बच्चन और पत्नी ऐश्वर्या संग नजर आ रहे हैं. इन सबके बीच अभिषेक बच्चन का एक पोस्ट को लाइक करना काफी चर्चा में आ गया है. 

अभिषेक बच्चन ने तलाक की पोस्ट की लाइकबता दें कि अभिषेक बच्चन ने ऐश्वर्या संग डिवोर्स के रूमर्स के बीच हाल ही में सोशल मीडिया पर एक पोस्ट को लाइक किया था जिसने सभी का ध्यान खींचा. अभिषेक द्वारा लाइक की गई पोस्ट में तलाक की कठिनाइयों और 'ग्रे तलाक' की बढ़ते ट्रेंड पर चर्चा की गई थी. इस पोस्ट को लेखिका हीना खंडेलवाल द्वारा शेयर किया गया है. जिसमें लिखा है, “जब प्यार आसान होना बंद हो जाए. जिन जोड़ों की शादी हो चुकी है वे अब अलग हो रहे हैं. किस चीज़ ने उन्हें इस फैसले को लेने के लिए मजबूर किया है और ग्रे तलाक क्यों बढ़ रहे हैं?”

पोस्ट में आगे लिखा गया है, “तलाक किसी के लिए भी आसान नहीं होता. कौन हमेशा के लिए सुखी रहने का सपना नहीं देखता या सड़क पार करते समय हाथ पकड़कर चलने वाले बुजुर्ग जोड़ों के उन दिल छू लेने वाली वीडियो को रिक्रिएकट करने की इमेजिनेशन नहीं करता? फिर भी, कभी-कभी लाइफ वैसी नहीं होती जैसा हम सोचते हैं. लेकिन जब लोग अपनी लाइफ का एक महत्वपूर्ण हिस्सा बड़ी और छोटी दोनों चीजों के लिए एक-दूसरे पर डिपेंड रहने के बाद दशकों तक एक साथ रहने के बाद अलग हो जाते हैं, तो वे इसका सामना कैसे करते हैं? उन्हें रिलेशनशिप तोड़ने के लिए क्या प्रेरित करता है और उन्हें किन चैलेंजेस का सामना करना पड़ता है? यह कहानी इन्हीं सवालों को हाईलाइट करती है. संयोग से, 'ग्रे डिवोर्स' या 'सिल्वर स्प्लिटर्स'  विश्व स्तर पर बढ़ रहे हैं. ग्रे डिवोर्स का मतलब है जब आमतौर पर 50 साल की उम्र के बाद शादीशुदा कपल अलग होने का फैसला करता है. हालांकि, कारण अलग-अलग हैं, लेकिन आश्चर्य की बात नहीं है.''

 

अभिषेक की तलाक पोस्ट लाइक करने का स्क्रीनशॉट हो रहा वायरलबता दें कि अभिषेक बच्चन उन कई लोगों में से एक हैं जिन्होंने इस पोस्ट को 'पसंद' किया है. हालांकि एक्टर के इस कदम से कई यूजर्स की भौंहें तन गईं हैं. इब इसका एक स्क्रीनशॉट Reddit पर वायरल हो रहा है कई लोगों ने इस पर अपना रिएक्शन भी दिया है. जहां कई लोगों ने अभिषेक-ऐस का रिश्ता अब खराब होने का अनुमान लगाया, वहीं कुछ ऐसे भी हैं जिन्होंने अभिषेक का बचाव किया और कहा कि ये नॉर्मल 'जैसा' हो सकता है और ऐश-अभिषेक के रिश्ते से जुड़ा नहीं है.”

ये भी पढ़ें: Sarfira Box Office Collection Day 6: दर्शकों के लिए तरस रही ‘सरफिरा’, 6 दिन में 20 करोड़ भी नहीं कमा पाई फिल्म