नई दिल्ली: अभिषेक बच्चन एक ब्रेक के बाद फिल्मी पर्दे पर वापसी करने जा रहे हैं. फिल्म 'मनमर्जियां' के जरिए अभिषेक बच्चन बड़े पर्दे पर नजर आएंगे. इन दिनों अभिषेक अपनी फिल्म के प्रमोशन के चलते काफी व्यस्त हैं. इसी दौरान उन्होंने बताया कि ऐश्वर्या राय ने उन्हें उनके करियर में एक बेहद खास टिप दी थी जिसे वो आज तक याद रखते हैं. इतना ही नहीं बल्कि प्रैक्टकली फॉलो भी करते हैं. अभिषेक ने बताया,'' हम दोनों जब पति- पत्नी नहीं थे और साथ में पहली फिल्म में काम कर रहे थे. उस दौरान ऐश्वर्या ने मुझे कहा कि जब भी आप फिल्म के सेट पर हों और कैमरे के सामने शूटिंग कर रहे हों तो आपके नोज (नाक) और टीथ (दांत) हमेशा साफ रहने चाहिए. मेरा मानना है कि ये मेरे करियर की बेहद सलाह है जिसे मैं हमेशा याद रखता हूं.'' इतना ही नहीं अभिषेक ने ये भी बताया कि किस तरह ऐश्वर्या राय बच्चन उनकी बेटी अराध्या को एक नॉर्मल बचपन देने की कोशिश कर रही हैं. उन्होंने कहा कि अराध्या ये बात समझती है कि उसके मम्मी-पापा एक्टर्स हैं और टीवी पर नजर आते हैं, लेकिन वो अभी ये नहीं जानते कि उसकी फैमिली दादा, दादी कितने मशहूर हैं. ऐश्वर्या पूरी कोशिश करती है कि उसे एक आम बचपन दिया जा सकते.