Abhishek Bachchan Angry: अभिषेक बच्चन इन दिनों अपनी फिल्म आई वॉन्ट टू टॉक को लेकर सुर्खियों में बने हुए हैं. वो अभी भी फिल्म के प्रमोशन में बिजी हैं. अभिषेक हाल ही में रितेश देशमुख के शो केस तो बनता है में गए थे. जहां पर वो खूब मस्ती करते हुए नजर आए मगर उन्हें एक टाइम पर गुस्सा आ गया जब कॉमेडियन ने उनके पिता अमिताभ बच्चन को लेकर जोक मारा. अभिषेक ने गुस्से में ऐसी बात कही कि सब चुप हो गए.
शो में कॉमेडियन परितोष त्रिपाठी ने एक एक्ट किया जिससे अभिषेक को गुस्सा आ गया. इसकी शुरुआत तब हुई जब परितोष ने खुद को एक ट्रोल बताया जो सोशल मीडिया पर सेलेब्स को ट्रोल करता है. उन्होंने अमिताभ बच्चन का नाम लिया और उनके लंबे हाथों का मजाक उड़ाया. जिसे सुनकर अभिषेक को गुस्सा आ गया.
अभिषेक ने कह डाली ये बातअभिषेक ने कॉमेडियन को बीच में रोककर जोक पर अपनी नाराजगी जाहिर की. अभिषेक ने कहा कि उनके पिता को इस सबके बीच में नहीं लाना चाहिए. उन्हें थोड़ा रिसपेक्ट दिखानी चाहिए. अभिषेक ने कहा- मैं समझ गया लेकिन पेरेंट्स पर नहीं जाना चाहिए. मेरे तक रखिए ना, पिताजी पर... थोड़ा सेंसिटिव होता है. वो मेरे पिता हैं, अच्छा नहीं लगता. उसके लिए ही मैं बोल रहा हूं, थोड़ी बहुत इज्जत देनी चाहिए हम लोगों को. कॉमेडी में इतना भी नहीं करना चाहिए ना. हम लोग आज कल बह जाते हैं.
अभिषेक ने किया प्रैंकजब अभिषेक को शो के डायरेक्टर रोकने की कोशिश करते हैं तो वो अपना आपा खो देते हैं और सेट से चले जाते हैं. वो कहते हैं- मुझे जो कहना है वो कहने दीजिए. मैं फूल नहीं हूं. अभिषेक के जाने के बाद परितोष रितेश से कहते हैं कि उनकी इंटेशन किसी को हर्ट करने की नहीं थी. हालांकि सबको सरप्राइज करके अभिषेक सेट पर वापस आ जाते हैं और कहते हैं ये प्रैंक था. जब परितोष शांत हो जाते हैं तो अभिषेक कहते हैं- इस लाइन में मैं तेरा बाप हूं बॉस, ट्रोल ऐसे करते हैं.
ये भी पढ़ें: ‘द गर्लफ्रेंड’ में नजर आएंगी रश्मिका मंदाना, सुनाई देगी विजय देवरकोंडा की आवाज