फिल्म इंडस्ट्री में बहुत से ऐसे स्टार्स हैं, जो अपने किरदार यानि रोल के साथ किसी भी तरह का समझौता नहीं करते हैं, चाहे इसके लिए उन्हें वजन बढ़ाना पड़े या घटाना. वह फिल्म निर्देशक की मांग के अनुसार खुद को वैसा ही बना लेने से पीछे नहीं हटते हैं. अब इसका जीता जागता उदाहरण एक्ट्रेस निमरत कौर ने अपने एक पोस्ट के जरिए दिया है.


दरअसल, एक्ट्रेस निमरत कौर इन दिनों अपनी हालिया रिलीज फिल्म दसवीं को लेकर सुर्खियों में हैं. फिल्म में उन्होंने बिमला देवी का किरदार निभाया है. उनकी एक्टिंग को दर्शकों ने काफी पसंद किया है. हालांकि, इस किरदार में फिट बैठने के लिए उन्हें 15 कीलो वजन बढ़ाना पड़ा था. अब एक्ट्रेस ने एक तस्वीर के जरिए अपना बिफोर व ऑफ्टर लुक दिखाया है. उन्होंने अपने बढ़े और घटे हुए वजन के साथ दो झलकें दिखाई हैं.





इसके साथ उन्होंने लंबा चौड़ा नोट शेयर किया है, दसवीं के लिए मुझे अपने साइज को अप करने की जरूरत पड़ी, इस रोल में फिट आने के लिए समान्य शरीर का वजन 15 किलो बढ़ाना था जिसको लेकर शुरुआत में मुझे डर लगा लेकिन बाद में आसपास के लोगों के प्रोत्साहन के बाद निमरत से बिमला बनने की प्रक्रिया में आनंद मिला शुरू हो गया. आगे वह कहती हैं, मैंने वजन बढाते समय ये नोटिस करना शुरू किया कि मेरे शरीर का साइज पहले से ज्यादा होने की वजह से और हाई कैलोरी फूड्स खाते देखकर लोगों ने उनपर टिपण्णी करनी शुरू कर दी. लोगों ने इसे अपना अधिकार समझकर यह समझाना भी शुरू कर दिया कि मैं गलत कर रही हूं. यही नहीं लोगों ने भद्दी टिपण्णी या अनावश्यक मजाक भी किया कि मुझे मिठाई की जगह पर क्या खाना चाहिए'. 


उन्होंने नोट में लिखा कि वेट लॉस जर्नी ने उन्हें एक महिला और एक्ट्रेस के रूप में यह सिखाया कि हर किसी को सिर्फ अपने काम पर ध्यान रखना चाहिए. मालूम हो कि, फिल्म दसवीं के लिए निमरत कौर ने 15 किलो वजन बढ़ाया था। फिल्म के बाद एक्ट्रेस निमरत कौर ने दोबारा 15 किलो वजन कम कर सबको चौंका दिया है. इस फिल्म में निमरत कौर के अलावा अभिषेक बच्चन और यामी गौतम भी अहम भूमिका में दिखे.


यह भी पढ़ें- 10 Years of Vicky Donor: 'विक्की डोनर' ने पूरे किए 10 साल, आयुष्मान ने बताया क्यों शूटिंग पर गुस्से में पहुंच गए थे मीका सिंह!


स्क्रीन पर दिखेगा नीतू चंद्रा का एक्शन, बिहार की पहली हिरोइन जिसे हॉलीवुड फिल्म में मिला लीड रोल, पढ़ें क्या कहा