Nikamma Trailer Release Date And Shilpa Shetty Look: शिल्पा शेट्टी ने साल 2014 के बाद फिल्म 'हंगामा 2' से इंडस्ट्री में कमबैक किया. हालांकि उनकी ये फिल्म फ्लॉप साबित हुई लेकिन अब एक्ट्रेस के चाहने वालों को उनकी फिल्म 'निकम्मा' का बेसब्री से इंतजार है. फिल्म की रिलीज में अभी थोड़ा समय है लेकिन 'निकम्मा' फिल्म के ट्रेलर की रिलीज डेट का ऐलान हो गया है. शिल्पा शेट्टी ने इस नए अवतार के साथ सोशल मीडिया पर वापसी की है. शिल्पा का ये लुक उनकी अपकमिंग फिल्म का है. 

आपको बता दें हाल ही में शिल्पा शेट्टी ने सोशल मीडिया से ब्रेक ले लिया था. वो मोनोटोनी से ऊब गई थीं और एक पोस्ट शेयर कर कह दिया था कि अब वो नए अवतार के साथ सोशल मीडिया पर वापसी करेंगी. तो लीजिए फिल्म 'निकम्मा' से उनका ये नया अवतार सामने आ गया है जिसमें वो हाथ में तलवार लिए सुपर वुमन लुक में नजर आ रही हैं. शिल्पा शेट्टी के सोशल मीडिया वापसी करने के बाद से उनके फैंस काफी खुश हैं.

 

फिल्म निकम्मा के इस लुक को देख फैंस अंदाजा लगा रहे हैं कि शिल्पा शेट्टी फिल्म में एक्शन करती नजर आएंगी. फिल्म का ट्रेलर 17 मई को रिलीज होने जा रहा है. शिल्पा ने अपने लुक के साथ इसका ऐलान किया है.  

'निकम्मा' फिल्म में शिल्पा शेट्टी के अलावा अभिमन्यु दसानी, शर्ली सेतिया और अभिमन्यु सिंह नजर आएंगे. ये फिल्म 17 जून 2022 को स्क्रीन्स पर हिट होने के लिए तैयार है. एक्शन, एंटरटेनर और कॉमेडी फिल्म 'निकम्मा' सिल्वर स्क्रीन पर मनोरंजन पैकेज के साथ दर्शकों को एंटरटेन करने के लिए पूरी तरह से तैयार है. ये फिल्म 'हीरोपंती' और 'बाघी' के निर्देशक शब्बीर खान के निर्देशन में बनी है.

ये भी पढ़ें:

Happy Birthday Sonal Chauhan: सोनल चौहान की डेब्यू के पीछे मजेदार है कहानी, अब बन बैठी हैं सोशल मीडिया की रानी

Amrita Singh को तलाक देकर Kareena Kapoor से Saif Ali Khan ने इस वजह से की शादी, एक्टर ने खुद किया था खुलासा