बॉलीवुड के एवरग्रीन प्लेबैक सिंगर अभिजीत भट्टाचार्य ने कई हिंदी फिल्मों के बेहतरीन गानों में अपनी आवाज दी है. पिछले 4 दशकों से अपनी आवाज का जादू बिखेरने वाले ये दिग्गज सिंगर अब अपने बेटे जॉय भट्टाचार्य संग नॉर्थ अमेरिका के लंबे टूर पर निकलने वाले हैं. जिसमें वे 10 प्रमुख शहरों में अपने सुरीले गानों से दर्शकों का मनोरंजन करेंगे.इस लंबे टूर में आपको बाप–बेटे की इस जोड़ी की सुरों की जुगलबंदी देखने को मिलेगी. अभी नोट कर लीजिए सारी डिटेल्स.
पुरानी दिनों की यादें होंगी ताजाआपको बता दें, ये अभिजीत भट्टाचार्य के सबसे लंबे टूर्स में से एक होने वाला है. अपने बेटे के साथ मिलकर सिंगर आपको पुराने दिनों के बेहतरीन यादों का सफर करवाएंगे. यह पहली बार है जब अभिजीत अपने बेटे जय के साथ इतने बड़े पैमाने पर टूर कर रहे हैं. अभिजीत भट्टाचार्य अमेरिका के कई प्रमुख शहरों में अपना ये टूर करने वाले हैं. जहां वो अपने पॉपुलर रोमांटिक हिट्स जैसे 'चलते चलते', 'मैं कोई ऐसा गीत गाउं', 'मैं हूं ना', 'धूम ताना' के जरिए सुरों के तार छेड़ने वाले हैं. इन गानों ने 90's के दशक में बॉलीवुड संगीत को नई ऊचाईंयां दी थीं. सिंगर के गाने आज भी उतने ही लोकप्रिय हैं जितने उस दशक में थे
कई शहरों में गूंजेगी पिता–पुत्र को सुरीली आवाजयह टूर अभिजीत के करियर का अब तक का सबसे लंबा आयोजन है, जो लगभग एक महीने तक चलेगा और 10 शहरों को कवर करेगा.टूर की शुरुआत अक्टूबर 2025 में होगी और यह नवंबर तक चलेगा. अभिजीत भट्टाचार्य की ये जर्नी 4 अक्टूबर से शुरू होगी और सैन जॉस में उनका पहला कंसर्ट होगा, 5 अक्टूबर को सिएटल, 11 अक्टूबर को लॉस एंजिल्स, 12 अक्टूबर सेन दियागो, 17 अक्टूबर को पोर्टलैंड, 24 अक्टूबर को शिकागो, 25 अक्टूबर न्यू जर्सी, 26 अक्टूबर बोस्टन, 1 नवंबर टोरंटो और 2 नवंबर को डलास में ये शोज आयोजित किए जाएंगे.
इस टूर के जरिए जॉय न केवल अपने पिता के साथ स्टेज शेयर कर रहे हैं बल्कि उनकी संगीत विरासत को भी आगे बढ़ा रहे हैं. अभिजीत भट्टाचार्य और उनके बेटे जॉय का यह टूर न केवल म्यूजिक लवर्स के लिए एक शानदार अवसर है बल्कि यह बॉलीवुड म्यूजिक के इतिहास का एक लाइव हिस्सा है.
ये भी पढ़ें:-संगीता बिजलानी की 10 तस्वीरें, सलमान खान की Ex गर्लफेंड 65 की उम्र में हुस्न से गिराती हैं बिजलियां