Abhijeet On Main Khiladi Song: अक्षय कुमार और इमरान हाशमी स्टारर अपकमिंग फिल्म ‘सेल्फी’ का ‘मैं खिलाड़ी तू अनाड़ी सॉन्ग’ इन दिनों काफी पॉपुलर हो रहा है. ये सॉन्ग अक्षय कुमार की नब्बे के दशक में आई फिल्म ‘मैं खिलाड़ी तू अनाड़ी’ का ट्रैक का था. ओरिजनल सॉन्ग प्ले बैक सिंगर अभिजीत भट्टाचार्य ने लगभग तीस साल पहले उदित नारायण के साथ गाया था और अब इस गाने का रीप्राइज़्ड वर्जन फिल्म 'सेल्फी' के लिए कुछ दिन पहले रिलीज़ किया गया है. लेटेस्ट वर्जन को भी काफी शानदार रिस्पॉन्स मिल रहा है जिससे सिंगर अभिजीत काफी खुश हैं.
अक्षय कुमार के तमाम सुपरहिट गानों की आवाज रहे हैं अभिजीतबता दें कि अक्षय कुमार के 90 के दशक के ज्यादातर सुपरहिट गानों की आवाज अभिजीत ही रहे हैं. अभिजीत ने अक्षय की तमाम 'खिलाड़ी' फ्रेंचाइजी फिल्मों जिनमें 'सबसे बड़ा खिलाड़ी', 'खिलाड़ी', 'मैं खिलाड़ी तू अनाड़ी', 'खिलाड़ियों का खिलाड़ी', 'मिस्टर एंड मिसेज खिलाड़ी' और 'खिलाड़ी 420' में गाने गाए हैं.
‘मैं खिलाड़ी तू अनाड़ी’ के रीप्राइज़्ड वर्जन से खुश हैं अभिजीत‘मैं खिलाड़ी तू अनाड़ी’ सॉन्ग के रीप्राइज़्ड वर्जन के बारे में पूछे जाने पर अभिजीत ने कहा, "मैंने इस गाने को ओरिजनल रूप से गाया था और अब रीमेक वर्जन ने मुझे उतना ही एंजॉय दिया है और यकीनन ये मुझे उस समय की याद दिलाता है जब मैंने पहली बार ओरिजिनल गाया था. यह उस समय भी काफी पॉपुलर हुआ था और अब रीमेक वर्जन भी आज के दर्शकों के दिलों पर राज कर रहा है. ये देखकर मेरा दिल भर आया है."बता दें कि अभिजीत ने 1000 से ज्यादा फिल्मों में 6035 से ज्यादा गाने गाए हैं.
अभिजीत गाने को मिल रहे प्यार से हुए भावुकअभिजीत आगे कहते हैं, "सलमान खान से लेकर टाइगर श्रॉफ, गणेश आचार्य से लेकर राम चरण तक, साथियों से लेकर दर्शकों तक हर कोई मेरे गाने को अपार प्यार दिखा रहा है ये मुझे छू गया है और ईमानदारी से कहूं तो पूरा अनुभव असली लगता है. मैंने अक्षय के लिए सभी सुपरहिट सॉन्ग दिए हैं. लेकिन मेरे पूरे करियर में यह पहली बार है जब धर्मा फिल्मों में मेरी आवाज का इस्तेमाल किया गया है. मुझे उम्मीद है कि लोग मेरी आवाज पर प्यार बरसाते रहेंगे और अगले तीन दशकों तक अपनी लैग शेक करते रहेंगे."
कब रिलीज होगी 'सेल्फी'बता दें कि 'सेल्फी' मलयालम फिल्म 'ड्राइविंग लाइसेंस' की ऑफिशियल हिंदी रीमेक है जिसमें पृथ्वीराज सुकुमारन और सूरज वेंजारामूडू मुख्य भूमिकाओं में थे. वहीं 'सेल्फी' राज मेहता द्वारा निर्देशित है और 24 फरवरी को सिनेमाघरों में रिलीज होने के लिए तैयार है.
ये भी पढ़ें:-Ranbir Kapoor हैं रम के शौकीन, Saurabh Shukla का खुलासा- 30,000 की रम पीकर बोले- 'थोड़ी कम रह गई सर...'