बॉलीवुड अभिनेता अभय देओल (Abhay Deol) इन दिनों अपने कई प्रोजेक्ट्स में बिजी है लेकिन इस बार वो अपनी लेटीलव को लेकर सुर्खियों में आ गए हैं. हाल ही में उन्होंने अपने सोशल मीडिया अकाउंट पर आर्टिस्ट शिलो शिव सुलेमान (Shilo Shiv Suleman) के साथ कुछ रोमांटिक फोटो शेयर की हैं जिससे कयास लगाए जा रहे हैं कि अभय देओल इन दिनों प्यार में हैं. 

अभय देओल ने जो तस्वीरें शेयर की हैं. उसमें वो शिलो शिव के साथ काफी रोमांटिक अंदाज में नजर आ रहे हैं. दोनों के बीच काफी अच्छी कैमिस्ट्री देखने को मिल रही है. इन फोटोज में शिलो के हाथ मेंहदी भी लगी हुई नजर आ रही हैं. इन तस्वीरों को अपने इंस्टा अकाउंट पर शेयर करते हुए अभय देओल ने लिखा, 'फ्लुइड, फ्री, फ्लोइंग, क्रिएटिव, सुखदायक, मस्ती, निडर, कामुक, शांत, प्रेरक, गतिशील, प्रतिभाशाली, सेक्सी। ओह शिलो शिव सुलेमान में ये सभी चीजें हैं!”

शिलो ने भी अभय की इन तस्वीरों पर कमेंट किया है. उन्होंने लिखा कि इस "टेबल पर कुछ भी वर्जित नहीं हैं. और ज्यादा एडवंचर्स होंगे..." अभय देओल की ये तस्वीरें काफी पसंद की जा रही हैं.  शिलो फियरलेस कलेक्टिव नाम के आर्ट कलेक्टिव की फाउंडर और डायरेक्टर हैं. हालांकि अभय देओल में अपनी पर्सनल बातें सोशल मीडिया पर शेयर नहीं करते, ये पहली बार है जब उन्होंने शिलो के साथ कोई फोटो शेयर की हैं. इससे पहले अभय देओल प्रीति देसाई के साथ भी रिलेशनशिप में रह चुके हैं. हालांकि 4 साल एक दूसरे को डेट करने के बाद दोनों अलग हो गए.

ये भी पढ़ें- 

Birthday Special Lata Mangeshkar: असल जिंदगी में बहुत मजाकिया हैं लता मंगेशकर, सिंगर Udit Narayn ने सुनाया दिलचस्प वाकया

पुराने किस्से: Yash Chopra ने कुछ ऐसे फिल्माया था Kabhie Kabhie फिल्म में Shashi Kapoor और Rakhi के साथ ये सीन, खुद शशि कपूर ने की थी तारीफ