Guess Who: न्यूयॉर्क के सिटी कॉलेज में तीन साल तक एक्टिंग और थिएटर में ट्रेनिंग लेने वाला यह कॉलेज ड्रॉपआउट एक फेमस बॉलीवुड परिवार से है, वह शुरू में बॉलीवुड छोड़कर सीधे हॉलीवुड जाना चाहते थे, लेकिन फिर उन्होंने देश में ही पहचान बनाने का फैसला किया. वह कथित तौर पर टी-शर्ट बेचते थे और अभिनेता बनने से पहले टी-शर्ट पर चित्र बनाकर और उन्हें गोवा के कबाड़ी बाजार में बेचकर पैसे कमाते थे.
अभय देओल को फेम और मीडिया से थी नफरतये एक्टर कोई और नहीं अभय देओल हैं. अभय देयोल धर्मेंद्र के परिवार से हैं. उन्होंने अपने दम पर इंडस्ट्री में पहचान बनाई है. देव डी से, ओए लकी! लकी ओए औरर जिंदगी ना मिलेगी दोबारा तक, उनकी फिल्मों की चॉइंस अलग रही है. लेकिन अभिनेता के लिए जीवन का मकसद कभी भी मशहूर होना नहीं था. ” उन्होंने Mashable को एक इंटरव्यू में बताया था. "क्योंकि मैं एक फिल्मी परिवार में पला-बढ़ा हूं. मैंने बचपन में फेम को करीब से देखा था. मुझे यह पसंद नहीं आया क्योंकि आपकी प्राइवेसी खत्म हो जाती है. मैं मीडिया से नफरत करता था. क्योंकि बड़े होते हुए मैंने बचपन में परिवार के बारे में बहुत कुछ लिखा हुआ देखा, मुझसे पूछा गया, 'क्या यह सच है, क्या यह सच है?' इससे मुझे गुस्सा आता था.
धर्मेंद्र के भतीजे हैं अभय देओल1976 में अजीत देयोल और उषा देयोल के घर जन्मे अभय बॉलीवुड के दिग्गज अभिनेता धर्मेंद्र के भतीजे और सनी देयोल और बॉबी देयोल के चचेरे भाई हैं. उन्होंने 2005 में इम्तियाज अली के साथ रोमांटिक कॉमेडी सोचा ना था से डेब्यू किया था. हालांकि उन्होंने अनुराग कश्यप की देव डी से इंडस्ट्री में पहचान मिली थी. हालांकि वे बॉलीवुड के टॉप एक्टर नहीं बन पाए, लेकिन अपनी लीक से हटकर भूमिकाओं और अनकंवेन्शनल फिल्मोग्राफी के लिए उन्हें हिंदी सिनेमा का सबसे टैलेंटेड एक्टर कहा जाता है.
48 साल की उम्र में सिंगल गुजार रहे हैं जिंदगीअभय अपनी प्राइवेट लाइफ को लेकर ओपन रहे हैं. उन्होंने पूर्व मिस ग्रेट ब्रिटेन प्रीति देसाई को डेट किया और ये जोड़ी चार साल तक एक कमिटेड लिव-इन रिलेशनशिप में रही थे. फिलहाल अभय 48 साल के हो चुके हैं और इस उम्र में भी वे सिंगल जिंदगी गुजार रहे हैं.
अभय देओल वर्क फ्रंटइन सबके बीच अभय देओल के वर्क फ्रंट की बात करें तो एक्टर फिलहाल बन टिक्की की रिलीज का इंतजार कर रहे हैं. इस फिल्म में शबाना आजमी और जीनत अमान भी हैं. उन्होंने एक नई रोमांटिक फिल्म 'डोन्ट यू बी माई नेबर' की भी अनाउंसमेंट की है. इस फिल्म में वे ऑस्ट्रेलियाई एक्ट्रेस नताशा बैसेट संग स्क्रीन शेयर करते नजर आएंगे.