Aayush Sharma On Salman Khan House Firing: बॉलीवुड के भाईजान सलमान खान के घर के बाहर हुई फायरिंग के बाद से पूरा खान परिवार परेशान हो गया है. हर किसी को सलमान की चिंता सता रही है. हालांकि सलमान खान की सिक्योरिटी और बढ़ा दी गई है. फायरिंग करने वालों को मुंबई पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है और उनसे पूछताछ चल रही है. इसी बीच सलमान के घर के बाहर हुई फायरिंग पर उनके जीजा आयुष शर्मा ने चुप्पी तोड़ी है. आयुष ने एक इंटरव्यू में कहा कि ये उनके परिवार के लिए मुश्किल समय है.


एएनआई को दिए इंटरव्यू में आयुष ने इस बारे में बातचीत की. उन्होंने कहा-हम उनका परिवार हैं. ये हमारे लिए मुश्किल समय है और हम एक परिवार की तरह साथ में खड़े हैं. मुंबई पुलिस ने जो किया है उसमें बहुत अच्छा काम किया है और मामले की अभी भी जांच चल रही है. तो, इस स्तर पर, मैं बस उन सभी को धन्यवाद कहूंगा जिन्होंने अपना प्यार और प्रार्थनाएं भेजी हैं, यह बहुत मायने रखता है. और जैसा कि आप सभी जानते हैं कि सलमान खान ने काम पर वापसी कर ली है ठीक वैसे ही मैं भी काम पर वापस आ गया हूं.


सलीम खान ने किया था रिएक्ट
इस मामले में सलमान खान के पिता सलीम खान भी रिएक्ट कर चुके हैं. उन्होंने इंडिया टुडे को दिए इंटरव्यू में कहा- उनके बारे में बात करने को क्या है ये जाहिल लोग जो कहते हैं मार देंगे तब पता लगेगा ना. हमे अधिक पुलिस की प्रोटैक्शन दी गई है. मुंबई पुलिस ने हमे और हमारे परिवार को सुरक्षा का वादा किया है. अगर उन्होंने दो लोगों को गिरफ्तार कर लिया है तो इसका मतलब ये है कि वो इस पर लगे हुए हैं.


सलमान ने की काम पर वापसी
बता दें ये फायरिंग होने के बाद सलमान खान ने काम पर वापसी कर ली है. वह शुक्रवार को एक इवेंट में शामिल होने के लिए दुबई गए है. जब वो मुंबई से गए तो उनके साथ टाइट सिक्योरिटी थी. उन्होंने मीडिया से भी बात नहीं की थी.