Shah Rukh Khan Gauri Khan Interview: शाहरुख खान (Shah Rukh Khan) ने बड़े बेटे आर्यन खान (Aaryan Khan) के जन्म के कुछ दिनों बाद ही उनको लेकर ऐसी बात कही थी, जिसपर गौरी खान (Gauri Khan) ने भी साथ नहीं दिया था. दरअसल ये वाक्या, सिमी गरेवाल के साथ इंटरव्यू के दौरान का है. आर्यन के जन्म के कुछ दिनों बाद ही, साल नवंबर 1997 में शाहरुख और गौरी सिमी गरेवाल (Simi Garewal) के शो में गए थे. इंटरव्यू के दौरान शाहरुख ने पिता बनने पर अपनी खुशी जाहिर की थी. उन सभी चीजों के बारे में बात की जो वह चाहते हैं कि आर्यन बड़े होकर करे.


इंटरव्यू में जब गौरी से पूछा गया कि क्या आर्यन के लिए उनका कोई खास सपना है. इस सवाल पर उन्होंने कहा कि वह उनके लिए उनका फ्यूचर तय नहीं कर सकतीं, लेकिन चाहती हैं कि वह एक अच्छा लड़का बनें. जिसके बाद सिमी ने मजाक में कहा कि, आर्यन के पास पिता के रूप में शाहरुख हैं, इसलिए उनके पास ज्यादा मौका नहीं है. इस पर शाहरुख ने मजाक में कहा था कि, अगर वह एक अच्छा लड़का बनेगा तो, घर से निकाल दिया जाएगा.






शाहरुख ने क्या कहा था


गौरी ने तब अपने पति को यह कहते हुए चिढ़ाया था कि उन्हें यकीन है, आर्यन अपने पिता की वजह से 'बिगड़ा हुआ बच्चा' बनने जा रहा है. शाहरुख खान ने कहा था, 'मैं चाहता हूं कि आर्यन पूरे शहर को बर्बाद कर दे. उसके लंबे बाल होने चाहिए. और हर जगह से उसकी शिकायत आनी चाहिए. वह बिगड़ा हुआ और एक पलेबॉय होना चाहिए.'






ड्रग केस में आर्यन को मिली क्लीन चिट


पिछले साल NCB ने क्रूज पर ड्रग्स मिलने (Cruise Drug Case) के मामले में बॉलीवुड सुपरस्टार शाहरुख खान (Shahrukh Khan) के बेटे आर्यन खान (Aryan Khan) को गिरफ्तार कर लिया था. लेकिन मामले पर 27 मई को आर्यन खान को NCB ने क्लीन चिट दे दी. इस दौरान शाहरुख और पूरे परिवार के ऊपर दुखों का पहाड़ टूट पड़ा था. लेकिन अब आर्यन को क्लीन चिट मिलने के बाद हालात सुधर गए हैं. सुहाना खान (Suhana Khan) बहुत जल्द फिल्म द आर्चिज' (The Archies) में नजर आने वाली हैं.


ये भी पढ़ें
बेटी वामिका की फोटोज शेयर करने को लेकर Anushka Sharma ने मीडिया हाउस को सुनाई खरी-खोटी, कहा- दूसरों से कुछ सीखिए..


Koffee With Karan: 'कॉफी विद करण सीजन 7' इस दिन होगा रिलीज, जानें करण जौहर के शो में कौन-कौन होगा शामिल