अपनी इस रिकॉर्ड तोड़ कमाई पर आमिर खान बहुत खुश हैं. आमिर ने इस पर कहा, "'दंगल' को चीन में जो प्यार मिल रहा है, उससे मैं और फिल्म की पूरी टीम बेहद खुश हैं. अपनी पूरी टीम की ओर से मैं चीन के दर्शकों को धन्यवाद देता हूं और उन्हें बताना चाहता हूं कि हम बेहद खुश हैं. मैं चीन में हमारी फिल्म को इतनी शानदार तरीके से रिलीज करने के लिए अपने वितरकों को भी धन्यवाद देना चाहता हूं."
चीन में इस फिल्म को करीब सात हज़ार स्क्रीन पर रिलीज किया गया है और इस फिल्म का नाम ‘Shuaijiao Baba’ रखा गया है. इससे पहले आमिर की फिल्म ‘पीके’ भी चीन में रिलीज हो चुकी है. ‘पीके’ फिल्म ने चीनी सिनेमाघरों में 100 करोड़ रुपए का ग्रॉस कारोबार किया था.
बता दें कि नितेश तिवारी निर्देशित इस फिल्म में आमिर खान के अलावा फातिमा सना शेख, सान्या मल्होत्रा और साक्षी तंवर मुख्य भूमिका में हैं. इस फिल्म को दर्शकों ने खूब सराहा था और अब इस फिल्म को चीन में खूब पंसद किया जा रहा है.