Aamir Khan Sitare Zameen Per Shooting Schedule: आमिर खान अक्सर क्रिसमस के मौके पर अपनी फिल्में रिलीज करते हैं. साल 2024 के क्रिसमस पर भी एक्टर की फिल्म रिलीज करने की तैयारी हैं. दरअसल आमिर खान इस साल क्रिसमस पर अपनी कमबैक फिल्म 'सितारे जमीन पर' रिलीज करेंगे. चर्चा है कि अभिनेता अगले महीने दिल्ली में फिल्म की शूटिंग शुरू करने के लिए पूरी तरह तैयार हैं. खबरें हैं कि ये फिल्म पैरालंपिक गेम्स पर बेस्ड होगी.


‘सितारे ज़मीन पर’ की शूटिंग दिल्ल में करेंगे आमिर खान
हिंदुस्तान टाइम्स की रिपोर्ट के मुताबिक सूत्र ने बताया, 'सितारे ज़मीन पर की शूटिंग के लिए आमिर खान अगले महीने दिल्ली जाएंगे, वह अपनी फिल्म की शूटिंग के लिए करीब 11 बच्चों के साथ राजधानी आएंगे. इसमें अन्य स्टार कलाकार भी होंगे, जिनकी जानकारी अभी सामने नहीं आई है.'' सूत्र ने आगे बताया कि यह मई और जून के बीच एक महीने का शेड्यूल होगा और कहा, "बच्चे शूटिंग के लिए कई पैरालंपिक खेलों में शामिल होंगे."


दिल्ली में किन लोकेशन पर होगी शूटिंग
रिपोर्ट के मुताबिक सूत्र ने शूटिंग लोकेशन के बारे में कहा, “फिल्म की शूटिंग दिल्ली की कई जगहों पर की जाएगी, जिसमें लाल किला, लोधी गार्डन, पुरानी दिल्ली और त्यागराज स्टेडियम शामिल हैं. इसकी शूटिंग दिल्ली के विभिन्न हिस्सों में की जा रही है, क्योंकि वे नहीं चाहते कि सभी बच्चे एनसीआर रीजन में ट्रैवल करें.


‘सितारे ज़मीन पर’ है आमिर खान की कमबैक फिल्म
बता दें कि ‘सितारे ज़मीन पर’ आठ साल बाद आमिर खान की पहली क्रिसमस रिलीज़ होगी. उन्होंने आखिरी बार 2016 में क्रिसमस पर अपनी ब्लॉकबस्टर फिल्म ‘दंगल’ रिलीज की थी. ये फिल्म आमिर खान की कमबैक फिल्म भी होगी. दरअसल लाल सिंह चड्ढा की असफलता के बाद आमिर खान ब्रेक पर चले गए थे.


आमिर खान और जेनेलिया पहली बार साथ आएंगे नजर
इससे पहले, TV9 से बात करते हुए, आमिर ने कंफर्म किया कि सितारे ज़मीन पर क्रिसमस रिलीज़ होगी.आमिर ने कहा, “लीड एक्टर के रूप में मेरी अगली फिल्म, जिसकी शूटिंग अभी शुरू हुई है, सितारे ज़मीन पर है. हम इसे इस साल के अंत तक क्रिसमस के मौके पर रिलीज करने की कोशिश कर रहे हैं. ये एक एंटरटेनिंग फिल्म है और मुझे इसकी कहानी पसंद है. फिल्म की शूटिंग शुरू हो गई है.'' बता दें कि सितारे ज़मीन पर में जेनेलिया देशमुख भी मुख्य भूमिका में हैं. यह जेनेलिया और आमिर की एक साथ पहली फिल्म है.



ये भी पढ़ें: -बीवी-बच्चों को छोड़कर गर्लफ्रेंड संग खुलेआम लिव-इन में रहता था ये स्टार, दर्द में तड़पकर हुई थी मौ