Aamir Khan On Depression: बॉलीवुड सुपरस्टार आमिर खान ने हाल ही में अपना 60वां बर्थडे सेलिब्रेट किया है. इस मौके पर उन्होंने मीडिया से अपनी न्यू गर्लफ्रेंड गौरी स्प्रैट को मिलवाया और कंफर्म किया कि वे 18 महीने से उनके साथ रिलेशनशिप में है. वहीं अब हाल ही में एक्टर ने बताया है कि अपनी पहली बीवी रीना दत्ता से तलाक के बाद वे बुरी तरह टूट गए थे और बहुत शराब पीने लगे थे.
इंस्टेंट बॉलीवुड से बात करते हुए आमिर खान ने कहा- 'जब रीना और मेरा ब्रेकअप हुआ, तो मैं लगभग 2-3 साल तक सदमे में रहा. मैं काम नहीं कर रहा था और न ही स्क्रिप्ट सुन रहा था. मैं घर पर अकेला था और लगभग डेढ़ साल तक मैंने खूब शराब पी. आपको जानकर हैरानी होगी कि मैं शराब नहीं पीता था.'
'मैं देवदास की तरह हो गया था'आमिर खान ने आगे कहा- 'अलग होने के बाद, मुझे नहीं पता था कि क्या करना है. मैं रात को सो नहीं पाता था और मैंने शराब पीना शुरू कर दिया. पहले मैं बिल्कुल भी शराब नहीं पीता था, फिर मैं एक ऐसा शख्स बन गया जो एक दिन में पूरी बोतल पी जाता था. मैं देवदास की तरह हो गया था, जो खुद को बर्बाद करने की कोशिश कर रहा था. मैंने ऐसा डेढ़ साल तक किया. मैं गहरे डिप्रेशन में था.'
आमिर खान ने रीना दत्ता से चोरी-छिपे की थी शादी बता दें कि आमिर खान ने रीना दत्ता से लव मैरिज की थी. दोनों ने चोरी-छिपे शादी रचाई थी और उन्होंने काफी समय तक अपनी शादी को छिपाए भी रखा. हालांकि शादी के 16 साल बाद 2002 में उनका तलाक हो गया. उनके दो बच्चे जुनैद खान और आयरा खान हैं. रीना से तलाक के बाद आमिर खान ने साल 2005 में किरण राव से शादी की. हालांकि 16 साल 2021 में एक बार फिर आमिर का तलाक नहीं हो गया. अब सुपरस्टार गौरी स्प्रैट को डेट कर रहे हैं.