Aamir Khan Ghajini 2: बॉलीवुड के मिस्टर परफेक्शनिस्ट आमिर खान (Aamir Khan) की एक के बाद एक कई फिल्में फ्लॉप हो रही हैं. हाल ही में रिलीज हुई 'लाल सिंह चड्ढा' ने बॉक्स ऑफिस पर बुरा प्रदर्शन किया, तो वहीं इससे पहले 'ठग्स ऑफ हिंदोस्तान' ने भी आमिर के फैंस को काफी निराश किया. इन फ्लॉप फिल्मों के बाद आमिर बैकफुट पर आ गए हैं और उन्होंने एक्टिंग से फिलहाल ब्रेक ले लिया है. इसी बीच अब खबर ये आ रही है कि अभिनेता अपनी सुपर-डूपर हिट रही फिल्म 'गजनी' (Ghajini) के सीक्वल पर काम करेंगे.
गजनी 2 पर क्या जल्द शुरू होगा काम
जी हां, न्यूज पोर्ट्ल पीपिंगमून की एक रिपोर्ट की मानें तो आमिर खान इन दिनों अल्लू अर्जुन के पिता और साउथ सिनेमा के बड़े फिल्म निर्माता अल्लू अरविंद के साथ किसी प्रोजेक्ट पर काम कर रहे हैं. फिल्ममेकर अल्लू अरविंद ने आमिर खान के साथ 'गजनी 2' को लेकर भी एक विचार साझा किया है.
आमिर खान ने अल्लू अरविंद संग मिलाया हाथ
आमिर खान की फिल्म 'गजनी' बॉक्स ऑफिस पर बंपर हिट साबित हुई थी. फिल्म के साथ अभिनेता के बिजनेसमैन संजय सिंघानिया के किरदार ने भी हर किसी का दिल जीत लिया था. निर्माता अल्लू अरविंद, संजय सिंघानिया के इसी किरदार को आगे लेकर 'गजनी 2' की भूमिका बना रहे हैं. अगर सब कुछ ठीक रहा तो मेकर्स जल्दी ही इसे लेकर एक बड़ा ऐलान कर सकते हैं.
आमिर खान (Aamir Khan) फिलहाल अपनी फैमिली के साथ पूरा समय बिता रहे हैं. बेटी के सगाई के फंक्शन में हाल ही में उनका पूरा परिवार एकजुट दिखा था. 'लाल सिंह चड्ढा' के आने से पहले ही आमिर खान ने निर्देशक आर एस प्रसन्ना की अगली फिल्म के लिए हाथ मिलाया था. लेकिन उन्होंने अभी अपने इस प्लान को होल्ड पर डाल दिया है.
ये भी पढ़ें:
'जवान' से पहले व्यूअर्स इन मूवीज में देख चुके है शाहरुख के एक्शन का भौकाल, आप भी यहां पर ले देख