नागपुर: रविवार को केंद्रीय सड़क परिवहन व जहाजरानी मंत्री नितिन गडकरी की बेटी केतकी की शादी नागपुर के ही आदित्य के साथ एक भव्य कार्यक्रम में हुई. इस मौके पर केंद्रीय गृहमंत्री राजनाथ सिंह, प्रकाश जावड़ेकर, वैकेंया नायडू और महाराष्ट्र के मुख्यमंत्री देवेन्द्र फडणवीस सहित कई दूसरे राज्यों के मुख्यमंत्री भी पहुंचे.

इस शादी में लगभग 2000 मेहमानों का पारंपरिक तरीके से ही स्वागत हुआ. अब रिसेप्शन 8 दिसंबर को दिल्ली में होगा. शादी के जैसे रिसेप्शन में भी वीवीआईपी लोगों को बुलाया गया है. चूंकि डेस्टिनेशन राजधानी है तो गेस्ट भी उतने ही बड़े और चुनिंदा होंगे.

नितिन गडकरी की बेटी के रिसेप्शन के लिए नितिन गडकरी ने खुद आमिर खान को रिसेप्शन में आने का खास न्योता दिया है.

आमिर के विश्वसनीय सूत्रों की माने तो आमिर खान जो की इस वक्त अपनी 'दंगल' फिल्म के प्रमोशन को लेकर काफी व्यस्त हैं पर आमिर ने इस खास मौके के लिए अपने बिजी शेड्यूल से वक्त निकलकर इन नए विवाहित जोड़ी को शुभकामना देने दिल्ली में 8 दिसंबर को होने वाले रिसेप्शन में जायेंगे.