नई दिल्ली: बॉलीवुड के मिस्टर परफेक्शनिस्ट आमिर खान ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की 'सिंगल यूज प्लास्टिक' के इस्तेमाल को रोकने की मुहिम का समर्थन किया है. उन्होंने इसे लेकर सोशल साइट इंस्टाग्राम पर एक पोस्ट लिखा. आमिर खान खुद नेचर लवर हैं और वो ऐतिहासिक विरासत और पर्यावरण संरक्षण से जुड़े कामों में खुलकर भाग लेते हैं.


आमिर खान ने अपने इंस्टा पोस्ट में लिखा, "माननीय प्रधानमंत्री नेरेंद्र मोदी ने 'सिंगल यूज प्लास्टिक' को रोकने के लिए जो मुहिम शुरू की है हमें उसका खुलकर समर्थन करना चाहिए. ये हम सब पर हैं कि हम 'सिंगल यूज प्लास्टिक' के इस्तेमाल को बंद करें."






बता दें कि प्राधनमंत्री नरेंद्र मोदी इस वक्त G-7 सम्मेलन में शामिल होने के लिए फ्रांस गए हुए हैं. इस सम्मेलन में पर्यावरण संरक्षण को लेकर गंभीर चर्चा की जा रही है. यहां पर प्रधानमंत्री मोदी समेत सभी नेताओं को रिसाइकल प्लासिट्क और फिशिंग नेट ( मछली पकड़ने के जाल) से बनी यह घड़ी दी गई है. इस तरह के उत्पादों और तोहफों के सहारे दुनिया के नेताओं का ध्यान इस बात की तरफ खींचने की कोशिश की जा रही है कि अब धरती से प्लास्टिक के कचरे का बोझ घटाने का वक्त आ गया है.


कुछ वक्त पहले पीएम मोदी ने भी 'मन की बात' कार्यक्रम में सिंगल यूज प्लास्टिक का इस्तेमाल नहीं करने पर जोर दिया था. उन्होंने लोगों से सिंगल यूज प्लास्टिक के उपयोग को छोड़ने की बात कही थी.


कपिल देव से जानिए भारतीय टीम में तेज गेंदबाजों की अहमियत