हैदराबाद: बॉलीवुड के सुपरस्टार आमिर खान ने केंद्र सरकार के नोटबंदी अभियान का समर्थन किया और कहा कि लंबे समय में इससे देश को फायदा होगा. उन्होंने कहा, ‘‘मैं समझता हूं कि हमें इसका समर्थन करना चाहिए. हमारी सरकार कोशिश कर रही है जो देश की स्थिति में सुधार के लिए है और उसके इस प्रयास का हम सबको निश्चित रूप से समर्थन करना चाहिए. रास्ते में तकलीफें हो सकती हैं लेकिन आने वाले समय में.. मैं समझता हूं कि हमें आने वाले समय को देखना चाहिए.’’ वह अपनी आगामी फिल्म ‘दंगल’ के प्रचार के लिए आयोजित प्रेस कॉन्फ्रेंस को संबोधित कर रहे थे. इसके पहले, 51 साल के एक्टर ने एक कार्यक्रम में नोटबंदी अभियान का समर्थन किया था तथी सभी नागरिकों से इस कदम का समर्थन करने की अपील की थी.