नई दिल्ली: 23 दिसंबर 2016 को रिलीज हुई आमिर खान की फिल्म 'दंगल' ने यूं तो कमाई के मामले में कई फिल्मों को पीछे छोड़ दिया था, लेकिन फिल्म की लोकप्रियता साल भर बाद भी कायम है. हाल ही में चीन के IMDb ने एक सर्वे में फिल्म को नंबर 1 रैंक दी है. भारत के बाहर इतना बेहतर प्रदर्शन करने वाली 'दंगल' पहली हिंदी फिल्म है.


केपटाउन से विराट ने पोस्ट की है अनुष्का के साथ खूबसूरत सेल्फी, देखें


भारत के बाद ये फिल्म कई देशों में रिलीज की गई थी. चीन के साथ-साथ फिल्म ने यूएस, कनाडा, यूके, ऑस्ट्रेलिया यूएई, ताइवान समेत कई देशों में शानदार प्रदर्शन किया. इससे पहले ट्रेड ऐनालिस्ट और कई मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार बताया जा रहा था कि 'दंगल' ने दुनिया भर में 2,000 करोड़ रुपए की कमाई की है.


2018 में इन बड़े स्टार्स की फिल्मों में होगा क्लैश, ये है इस साल की Most Awaited फिल्मों की लिस्ट


इस फिल्म के डायरेक्टर नितेश तिवारी हैं. ये एक बायोपिक फिल्म है जो भारतीय पहलवान महावीर सिंग फोगाट और उनकी बेटी गीता और बबीता के जीवन पर आधारित है. फिल्म में आमिर खान के साथ साक्षी तंवर, फातिमा सना शेख, सान्या मल्होत्रा और जायरा वसीम ने अहम रोल निभाया है.