Aamir Khan On Working With Shah Rukh-Salman: शाहरुख खान, सलमान खान और आमिर खान के फैंस तीनों सुपरस्टार्स को एक साथ एक फिल्म में देखने के लिए अब तक तरस रहे हैं. लेकिन बहुत जल्द फैंस का ये इंतजार खत्म हो सकता है. आमिर खान ने हाल ही में कंफर्म कर दिया है कि वे और शाहरुख-सलमान साथ में फिल्म करने के लिए तैयार हैं.
आमिर खान इन दिनों रेड सी फिल्म फेस्टिवल के लिए दुबई में हैं. इसी दौरान उन्होंने शाहरुख खान और सलमान खान संग फिल्म करने को लेकर अपनी रजामंदी जाहिर की. एक्टर ने कहा कि वे बस एक अच्छी स्क्रिप्ट का इंतजार कर रहे हैं. इतना ही नहीं, उन्होंने ये भी कहा कि शाहरुख और सलमान भी इसके लिए राजी हैं.
'अगर हम तीनों एक साथ फिल्म नहीं करेंगे तो...'दंगल एक्टर ने कहा- 'ठीक है, लगभग छह महीने पहले, शाहरुख, सलमान और मैं एक साथ थे और हमने इस बारे में बात की थी. असल में मैं ही वो शख्स था जिसने इसे बात को उठाया था. मैंने शाहरुख और सलमान से कहा कि अगर हम तीनों एक साथ फिल्म नहीं करेंगे तो ये वाकई दुखद होगा.'
सही स्क्रिप्ट का इंतजार कर रहे तीनों खानआमिर खान ने कहा,मुझे लगता है कि सलमान और शाहरुख भी सहमत थे और वे इस तरह थे कि हां हमें एक साथ एक फिल्म करनी चाहिए, हम तीनों को.' इसलिए उम्मीद है कि ये जल्द ही होगा. आमिर आगे कहते हैं- 'लेकिन इसके लिए सही तरह की कहानी की जरूरत होगी, इसलिए हमें सही स्क्रिप्ट का इंतजार करना होगा, लेकिन हम तीनों इसका इंतजार कर रहे है.'
आमिर खान इन दिनों अपनी अपकमिंग फिल्म 'सितारे जमीन पर' को लेकर चर्चा में हैं. फिल्म अगले साल 2025 में सिनेमाघरों में दस्तक दे सकती है.