Aamir Khan On Laal Singh Chaddha: बॉलीवुड सुपरस्टार आमिर खान (Aamir Khan) की मोस्ट अवेडेट फिल्म लाल सिंह चड्ढा की रिलीज में कुछ दिनों का वक्त शेष रहा गया है. फिल्म लाल सिंह चड्ढा हॉलीवुड मूवी फॉरेस्ट गंप (Forrest Gump) का आधिकारिक हिंदी रीमेक है. इस बात का अंदाजा लाल सिंह चड्ढा के ट्रेलर को देखने के बाद आसानी से लगाया जा सकता है. ऐसे में फॉरेस्ट गंप की तरह क्या लाल सिंह चड्ढा (Laal Singh Chaddha) में भी एडल्ट सीन देखने को मिलेगा, इस पर फिल्म के अभिनेता आमिर खान ने जवाब दिया है. 


लाल सिंह चड्ढा में एडल्ट सीन पर बोले आमिर खान


गौरतलब है कि इन दिनों आमिर खान लाल सिंह चड्ढा के प्रमोशन में व्यस्त चल रहे हैं. जिसके आधार पर हाल ही में उन्होंने एक मीडिया इंटरव्यू के दौरान फॉरेस्ट गंप की तरह लाल सिंह चड्ढा में एडल्ट सीन पर राय दी है. टाइम्स ऑफ इंडिया में छपी खबर के मुताबिक आमिर ने बताया है कि ''हमने लाल सिंह चड्ढा को एक फैमिली की फिल्म की तहत बनाया है. हम चाहते हैं कि हमारी इस फिल्म को लोग अपने पूरे परिवार के साथ सिनेमाघरों में देखने जाएं. इसको मद्देनजर रखते हुए हमने फिल्म में किसी भी तरह का कोई भी एडल्ट सीन नहीं रखा है. हमारी फिल्म पूरी तरह से साफ सुथरी है, जो फैमिली के साथ बैठकर देखने लायक है.'' मालूम हो कि 1994 में रिलीज हुई हॉलीवुड फिल्म फॉरेस्ट गंप में अश्लील सीन्स दिखाए गए थे.


कब रिलीज हो रही है लाल सिंह चड्ढा


हालांकि आमिर खान और करीना कपूर स्टारर लाल सिंह चड्ढा (Laal Singh Chaddha) को लेकर सोशल मीडिया पर काफी विरोध देखने को मिल रहा है. जिसके तहत बॉयकॉट लाल सिंह चड्ढा भी ट्विटर पर ट्रेंड कर रहा है. ऐसे में सिनेमाघरों में लाल सिंह चड्ढा की रिलीज का इंतजार हर किसी को है. बता दें कि 11 अगस्त को आमिर खान (Aamir Khan) की लाल सिंह चड्ढा थिएटर में दस्तक देगी. जिसके तहत ये देखना दिलचस्प रहेगा की ये फिल्म कैसा प्रदर्शन करती है. 


Adah Sharma की इन सभी मुस्‍कुराती तस्‍वीरों के पीछे छिपा है एक मजेदार सवाल, बताइए आप जवाब


Urfi Javed ने इस वजह से शेयर किया था बोल्ड वीडियो, सोशल मीडिया पर किया खुलासा