The Great Indian Kapil Show: 'द ग्रेट इंडियन कपिल शो' में इस बार आमिर खान मेहमान बनकर आए थे. शो की शुरुआत में ही कपिल शर्मा ने आमिर खान के उनके शो में आने पर खुशी जाहिर करते हुए कहा कि उनका शो 11 सालों से चल रहा है. और आमिर खान पहली बार उनके शो में आए हैं. हंसी के फव्वारों के बीच आमिर खान ने खुद से जुड़ी कई ऐसी बातें बताईं, जिनके बारे में उन्होंने पहले इस तरह से कभी बात नहीं की थी.


तो चलिए जानते हैं उन खास बातों के बारे में जिनके बारे में आमिर पहले इस तरह से कभी खुलकर नहीं बोले. जैसे आमिर खान को मिस्टर परफेक्शनिस्ट क्यों कहा जाता है और किसने उन्हें पहली बार ये नाम दिया था.






1- मिस्टर परफेक्शनिस्ट कब से कहा जाने लगा आमिर को?
आमिर ने शबाना आजमी को इस बात का क्रेडिट देते हुए कहा कि वो किसी प्रोजेक्ट के बारे में सीरियसली बात कर रहे थे. इसी बीच शबाना उनके पास चाय लेकर आईं और बोलीं कि चीनी कितनी लोगे. आमिर ने बताया कि वो अपनी सोच-विचार में इतने डूबे हुए थे कि वो शबाना के सवाल का ठीक से जवाब देने के लिए सोचने लगे. काफी सोचने के बाद आमिर ने पूछा कि कप कितना बड़ा है. शबाना ने जब कप का साइज बताया तो आमिर ने उउन्हें उस कप के हिसाब से चीनी डालने के लिए कहा. शबाना ने जब ये सब कुछ देखा तो उन्होंने आमिर को मिस्टर परफेक्शनिस्ट कहकर कहा कि ये हर काम परफेक्शन से करता है. ये मिस्टर परफेक्शनिस्ट है.


2- शाहरुख को 'पठान' में पठान नाम देने वाली महिला कौन हैं?
आमिर शो में अकेले नहीं आए थे. उनके साथ उनके बहनोई और बहनें निकहत और फरहत भी आई थीं. आमिर ने बताया कि 'पठान' फिल्म शाहरुख जिस गांव को बचाते हुए घायल हुए थे और उन्हें एक महिला ने आकर ताबीज पहनाते हुए उन्हें पठान नाम दिया था. वो उनकी बहन निकहत हैं. उन्होंने निकहत के बारे में ये भी बताया कि वो इसके अलावा भी कई बार अपनी एक्टिंग स्किल दिखा चुकी हैं.


3- दूसरे मांगते हैं करियर से रिलेटेड सलाह, लेकिन खुद के बच्चे भाव ही नहीं देते
आमिर ने एक किस्सा बताया कि जब टाइगर श्रॉफ को फिल्मों में आना था, तो जैकी ने मुझसे बोला था कि मैं उनके बेटे को मेंटर करूं ताकि उसे फिल्मलाइन में हेल्प मिले. उन्होंने बताया कि इसके अलावा भी उनके पास कई लोग आते हैं कि मैं उनके बच्चों को फिल्मों से जुड़ी सलाह दूं. लेकिन मेरे बच्चों को सलाह देने बैठता हूं, तो वो सुनते ही नहीं. आमिर ने हंसते हुए कहा, ''मैं जब भी सलाह देने जाता हूं, तो बच्चे कहते हैं...पापा! इसके बाद उन्होंने बताया कि उनके बच्चे चेहरे पर इग्नोर करने वाले एक्सप्रेशन लाते हुए सिर्फ 'पापा' कहकर मुझे इग्नोर कर देते हैं.


4- 'जुनैद के पैदा होते वक्त मेरी एक्स वाइफ ने तमाचा मार दिया था मुझे'
आमिर ने मजेदार किस्सा बताया. उन्होंने अपनी एक्स वाइफ के डिलीवरी के समय के बारे में बताया कि कैसे उन्होंने अच्छा हस्बैंड बनने की कोशिश में एक ब्रीदिंग एक्सरसाइज सीखकर वाइफ को वैसा करने के लिए कहा. इस पर दर्द में तड़प रही रीना ने उन्हें जोरदार तमाचा मारा था. आमिर ने हंसते हुए ये किस्सा सुनाया.






5- पापा नहीं चाहते थे एक्टर बनूं- आमिर
आमिर ने बताया कि उनके पापा ताहिर हुसैन फिल्मों से जुड़े हुए थे. इस वजह से वो इस बिजनेस के उतार-चढ़ाव को समझते थे. वो नहीं चाहते थे कि आमिर खान फिल्मों में आएं. आमिर ने बताया कि पापा चाहते थे कि मैं कहीं ऐसी जगह सेट हो जाऊं जहां चीजें इतनी उतार-चढ़ाव वाली न हों. हालांकि, चीजें ऐसी होती चली गईं कि आमिर खान फिल्मों में आ गए.


6- सीखता हूं हर जगह से- आमिर
आमिर ने बताया कि वो हर जगह और चीज से कुछ न कुछ सीखते रहते हैं. इससे उनके कैरेक्टर्स इतने अलहदा भी होते हैं. आमिर बताते हैं कि 3 इडियट्स में कई सारी चीजें जो उन्होंने कीं, उनमें से कई चीजें उन्होंने मुरुगदॉस से सीखीं, तो वहीं कई चीजें किसी टीनएजर से. टीनएजर के हाव-भाव उन्होंने टीनएज के लड़कों को देखकर सीखे.


7- हर समय खोए रहते हैं कुछ नया ढूंढने में
आमिर ने बताया कि जब उनकी पत्नी रीना दत्ता डिलीवरी के समय वाले दर्द में तड़प रही थीं, तब वो उनके चेहरे से एक्सट्रीम पेन वाले इमोशन्स सीख रहे थे. इस बारे में उन्होंने हंसते हुए बताया कि जब उन्होंने इस बारे में बाद में रीना को बताया तो वो अचंभे में आ गई थी.


और पढ़ें: PK में 'रेडियो वाला सीन' देने पर ऐसी हो गई थी आमिर खान की हालत, एक्टर ने कौवे से कर दी थी खुद की तुलना