Aamir Khan On Working With Kiran: बॉलीवुड एक्टर आमिर खान अपनी फिल्म लापता लेडीज को लेकर सुर्खियों में बने हुए हैं. इस फिल्म को आमिर की एक्स वाइफ किरण राव ने किया है. ये फिल्म जल्द ही सिनेमाघरों में रिलीज होने वाली है. किरण से तलाक के बाद भी आमिर उनके साथ दिखाई देते है या काम कर रहे हैं इसे लेकर हर किसी के दिमाग में सवाल आते हैं. अब इसका जवाब देकर आमिर ने सभी को चुप करा दिया है.

Continues below advertisement

न्यूज 18 इंडिया चौपाल में किरण राव और आमिर खान शामिल हुए थे. यहां पर आमिर ने लापता लेडीज और अपनी आने वाली फिल्मों को लेकर बातचीत की. आमिर ने ये भी कहा कि अगर उन्हें रोमांटिक फिल्म करने का मौका मिलेगा तो वो भी करने को तैयार हैं.

रोमांटिक फिल्मों को लेकर बोले आमिरआमिर ने कहा- अगर रोमांटिक कहानी होगी तो जरुर करुंगा. इस एज में रोमांस थोड़ा अनकॉमन होता है. कहानी के हिसाब से अगर मैं कैरेक्टर सूट करुंगा तो क्यों नहीं करना चाहूंगा. हर जॉनर करना चाहूंगा. पर एज वाइज थोड़ा सूटेबिल होना चाहिए. अचानक से मैं 18 का हो गया हूं वो तो नगीं करना चाहूंगा. 

Continues below advertisement

किरण के साथ काम करने पर की बातकिरण राव के साथ तलाक के बाद भी काम करने पर आमिर खान ने बात की. उन्होंने कहा- ये कोई डॉक्टर ने कहा है कि तलाक हो गया है तो आप फौरन दुश्मन हो जाते है? ये मेरी खुशनसीबी है कि मेरी जिंदगी में किरण आई और हमारा सफर बहुत ही फुलफिलिंग रहा मेरे लिए. बहुत कुछ बनाया हमने साथ में, पर्सनली और प्रोफेशनली और आगे भी हम साथ में ही हैं. हम इंसानी और जजबाती तौर से जुड़े हुए हैं और हमेशा रहेंगे. हम फैमिली की तरह हैं.

किरण ने आगे कहा कि उन्हें एक-दूसरे के साथ काम करना अच्छा लगता है. उनका जो माइंड है, इंटेलिजेंस है... आमिर ने हंसते हुए कहा- दो-चार दफा डांट भी देती है, वो भी मजा आता है.

ये भी पढ़ें: अंकिता लोखंडे पर टूटा दुखों का पहाड़, एक्ट्रेस ने खोया अपने घर का ये खास सदस्य