Aamir Khan On Divorce: बॉलीवुड के मिस्टर परफेक्शनिस्ट अपनी पर्सनल लाइफ को लेकर हमेशा सुर्खियों में रहे हैं. आमिर और किरण राव साल 2021 में अलग हो गए थे. दोनों ने तलाक की अनाउंसमेंट करके सभी को चौंका दिया था. शादी के 16 साल बाद इस कपल ने अलग होने का फैसला लिया था. तलाक होने के बाद भी ये दोनों साथ में दोस्तों की तरह नजर आते हैं. किरण आयरा खान की शादी में बेटे आजाद के साथ शामिल हुई थीं वहीं फिल्म लापता लेडीज में आमिर ने किरण की बहुत मदद की थी. अब आमिर ने अपने तलाक को लेकर बात की है.

Continues below advertisement

आमिर ने एक इंटरव्यू में किरण के बारे में बात की है. उन्होंने कहा- तलाक ने उन्हें पति-पत्नी की विचारधारा और जिम्मेदारियों से दूर कर दिया है. हालांकि, इससे उनकी पार्टनरशिप पर कोई असर नहीं पड़ा. साथ ही कहा कि तलाक से हमारे रिश्ते पर कोई असर नहीं पड़ा है.

किरण संग तलाक पर बोले आमिरद हॉलीवुड रिपोर्टर इंडिया से खास बातचीत में आमिर खान ने कहा- तलाक ने हमारे रिश्ते को प्रभावित नहीं किया - चाहे वो प्रोफेशनल हो या पर्सनल. मुझे लगता है कि हमें लगा कि (अलगाव) स्वाभाविक रूप से हुआ. तलाक एक ऐसा शब्द है जिसका अर्थ है कि आप छोड़ रहे हैं, आप दूर जा रहे हैं. हम पति-पत्नी के रूप में दूर जा रहे थे, लेकिन हम इंसान के रूप में दूर नहीं जा रहे थे. इसलिए मुझे नहीं लगता कि इससे कोई समस्या हुई.

Continues below advertisement

तलाक के बाद भी आमिर के साथ काम करने के बारे में किरण ने बताया कि उनके साथ काम करना शानदार है और उन्हें पावर हाउस कहा. आमिर ने आगे कहा- बात यह है कि तलाक एक अलग टॉपिक है. क्रिएटिव लोगों के रूप में, हम बहुत अच्छी तरह से मिलते हैं और हम एक-दूसरे के दिमाग को पसंद करते हैं और हम एक-दूसरे के दिमाग पर भरोसा करते हैं. मुझे लगता है कि यही कारण है कि हम बहुत अच्छी तरह से काम करते हैं, हमारी सेंसीबिलिटी समान हैं. किरण ने कहा कि जब उनके बीच असहमति होती है, तो वे बैठकर चीजों को सुलझाते हैं. "हम एक-दूसरे की राय का सम्मान करते हैं. मुझे लगता है कि यही एक कारण है कि साझेदारी लंबे समय तक चली.

बता दें आमिर और किरण साल 2005 में शादी के बंधन में बंधे थे. उनका एक बेटा आजाद भी है. शादी के 16 साल बाद आमिर और किरण ने अलग होने का फैसला लिया था और सोशल मीडिया पर फैंस को पोस्ट शेयर करके इस बारे में जानकारी दी थी.

ये भी पढ़ें: Bhojpuri Richest Actress: आम्रपाली दुबे, अक्षरा सिंह या रानी चटर्जी कौन हैं भोजपुरी सिनेमा की सबसे अमीर हीरोइन ?