आमिर खान हमेशा से अपने किरदारों को लेकर खासा संजीदा रहते हैं और उनमें पूरी तरह ढलने की कोशिश करते हैं. इन दिनों अब आमिर अपनी आने वाली फिल्म 'लाल सिंह चड्ढा' की शूटिंग में खासा व्यस्त हैं. अपनी इस फिल्म को लेकर वो खास तैयारियां भी कर रहे हैं. हाल ही में फिल्म का फर्स्ट लुक रिलीज किया गया था. जिसमें आमिर खान पगड़ी पहने नजर आ रहे थे.

आमिर खान इस पूरी फिल्म में पगड़ी पहने नजर आने वाले हैं. दिलचस्प है कि अभिनेता इन दिनों पगड़ी बांधना सीख रहे है क्योंकि वह फिल्म में एक पंजाबी शख्स की भूमिका निभा रहे हैं. इससे पहले हाल ही में, अभिनेता ने 'लाल सिंह चड्ढा' की शूटिंग के दौरान अमृतसर में स्वर्ण मंदिर का दौरा किया था जिसकी तस्वीरें इंटरनेट पर खूब वायरल हो रही है. चंडीगढ़ में एक रोमांटिक गाने की शूटिंग खत्म करने के बाद, टीम अब अमृतसर में आठ दिनों के शूटिंग शेड्यूल पर है.

यहां आपको बता दें कि ये फिल्म साल 1994 में रिलीज हुई रॉबर्ट जेमेकिस की ऑस्कर विजेता फिल्म 'फॉरेस्ट गम्प' का रिमेक है जिसमें टॉम हैंक्स और रॉबिन राइट मुख्य किरदारों में थे. वायाकॉम18 मोशन पिक्चर्स के साथ मिलकर आमिर इसे प्रोड्यूस कर रहे हैं. अद्वैत चंदन द्वारा निर्देशित और अतुल कुलकर्णी द्वारा लिखित यह फिल्म साल 2020 के क्रिसमस पर रिलीज होगी.