Laal Singh Chaddha Special Screening For South Celebrities: बॉलीवुड के ‘मिस्टर परफेक्शनिस्ट’ आमिर खान (Aamir Khan) इन दिनों अपनी अपकमिंग फिल्म ‘लाल सिंह चड्ढा’ के प्रमोशन में बिजी हैं. हाल ही में उन्होंने साउथ फिल्म इंडस्ट्री की कुछ चुनिंदा सेलिब्रिटिज के लिए इसकी स्पेशल स्क्रीनिंग आयोजित की. हैदराबाद में उन्होंने चिरंजीवी (Chiranjeevi), नागार्जुन (Nagarjuna), एस एस राजामौली (SS Rajamouli), सुकुमार और नागा चैतन्या जैसी बड़ी तेलुगू हस्तियों के साथ ‘लाल सिंह चड्ढा’ (Laal Singh Chaddha) देखी. इसकी एक तस्वीर सोशल मीडिया पर वायरल हो रही है.
तस्वीर में आमिर खान सभी सेलिब्रिटिज के साथ ‘लाल सिंह चड्ढा’ देखते नजर आ रहे हैं. तस्वीर में दिख रहे नागा ने भी फिल्म में एक अहम भूमिका निभाई है. आपको बता दें कि ‘लाल सिंह चड्ढा’ हॉलीवुड सुपरस्टार टॉम हैंक्स की फिल्म ‘फॉरेस्ट गंप’ का हिंदी रीमेक है. अद्वैत चंदन द्वारा निर्देशित इस फिल्म में करीना कपूर खान और मोना सिंह भी अहम किरदार निभाती नजर आएंगी.
आमिर की ‘लाल सिंह चड्ढा’ 11 अगस्त को अक्षय कुमार की फिल्म ‘रक्षा बंधन’ के साथ सिनेमाघरों में दस्तक दे रही है. बॉक्स ऑफिस पर दोनों फिल्मों की बीच कड़ी टक्कर देखने को मिलेगी.
आमिर की अम्मी को बहुत पसंद आई फिल्म
अब चिरंजीवी, नागार्जुन और एस एस राजामौली जैसी हस्तियों को आमिर की ‘लाल सिंह चड्ढा’ कैसी लगी, इसका रिएक्शन आना अभी बाकि है, मगर उनकी मां को यह फिल्म बेहद पसंद आई है. आमिर (Aamir Khan) ने खुद इस बारे में जानकारी दी थी. आमिर ने कहा था, ‘’अम्मी को फिल्म बहुत पसंद आई. उन्होंने कहा, ‘आमिर आप किसी की बात मत सुनिए. आपकी फिल्म बहुत सही है और आप यही रिलीज कीजिए. कुछ मत करिए.’ तो अम्मी को मेरे काम के बारे में क्या लगता है, वो बहुत जरूरी है. यह मेरे लिए नंबर वन रिएक्शन है.’’
यह भी पढ़ें: Rajkummar Rao के साथ 90 की इस ब्लॉकबस्टर फिल्म की रीमेक में काम करना चाहती हैं Sanya Malhotra