बॉलीवुड एक्टर आमिर खान को लेकर एक चौंकाने वाली खबर सामने आ रही है. दरअसल एक्टर के मुंबई वाले घर पर हाल ही में 25 आईपीएस ऑफिसर की टीम पहुंची थी. इसका एक वीडियो सोशल मीडिया पर भी सामने आया. जिसे देख फैंस के बीच खलबली मच गई है. वीडियो काफी वायरल भी हो रहा है.
आमिर के घर पहुंची आईपीएस ऑफिसर की टीम
दरअसल आमिर खान के घर के बाहर का एक वीडियो Instant Bollywood ने अपने इंस्टा पेज पर शेयर किया है. वीडियो में आईपीएस अधिकारियों से भरी एक बस और पुलिस की गाड़ी आमिर खान के घर से बाहर आती हुई नजर आ रही है. वीडियो को शेयर करते हुए लिखा गया कि, ‘बांद्रा में आमिर खान के घर मीटिंग के लिए पहुंचे 25 आईपीएस अधिकारी..’ हालांकि ये एक्टर के घर क्यों पहुंचे इसकी वजह सामने नहीं आई है.
यूजर्स ने पूछे ऐसे-ऐसे सवाल
आमिर खान के घर इतने सारे आईपीएस अधिकारी एकसाथ क्यों पहुंचे. इसका खुलासा तो अभी नहीं हुआ है, लेकिन सोशल मीडिया पर वीडियो वायरल होने के बाद यूजर्स ने इसपर भर-भर कमेंट करने शुरू कर दिए. एक यूजर ने पूछा कि, ‘रेड पड़ी है क्या.’, दूसरे ने कहा, ‘अरे ये सब सितारे जमीन पर देखने आए हैं.’, तीसरे ने लिखा कि, ‘क्या झोल है?..’ एक ने कहा, ‘उठा के ले जाओ, अनसेफ फील कर रहा था ना, अब सेफ फील करेगा..’
इस फिल्म में नजर आएंगे आमिर खान
आमिर खान आखिरी बार फिल्म ‘सितारे जमीन पर’ में नजर आए थे. जो कुछ वक्त पहले ही रिलीज हुई है. फिल्म ने बॉक्स ऑफिस पर अच्छा कलेक्शन किया है. अब इसके बाद एक्टर ‘लाहौर 1947’ में दिखाई देंगे. खबरों के अनुसार फिल्म में उनके साथ सनी देओल भी होंगे. फिल्म की शूटिंग पूरी हो चुकी है और इसकी पोस्ट प्रोडक्शन पर काम चल रहा है.
ये भी पढ़ें -
‘तुम घटिया इंसान हो..’ सलमान खान के बाद इस एक्टर पर भड़कीं सोमी अली, लगाए गंभीर आरोप