Aamir Khan Daughter Ira Pre Wedding Functions : बॉलीवुड के मिस्टर परफकेशनिस्ट आमिर खान की बेटी इरा खान जल्द ही अपने बॉयफ्रेंड नुपुर शिखरे संग शादी करने वाली हैं. कपल अगले साल शादी के बंधन में बंधेगा. फिलहाल आमिर खान की बेटी के प्री वेडिंग फंक्शन की शुरुआत हो चुकी हैं. बीते दिन इरा खान और नुपुर के वेडिंग फंक्शन की शुरुआत केलवन सेरेमनी से हुई. इसकी तस्वीरें भी कपल ने सोशल मीडिया पर शेयर की हैं..  


आमिर की बेटी इरा के शादी के फंक्शन हुए शुरू
कुछ समय तक एक-दूसरे को डेट करने के बाद आमिर खान की बेटी इरा खान ने अपने बॉयफ्रेंड नुपुर शिखरे संग नवंबर 2022 में ऑफिशियली इंगेजमेंट कर ली थी. यह जोड़ा अब जनवरी 2024 में शादी के बंधन में बंधने वाला है. वहीं कपल ने बीते दिन केलवन सेरेमनी होस्ट की थी और इसी के साथ उनके शादी के प्री फंक्शन की शुरुआत हो चुकी है. दरअसल इरा के होने वाले दूल्हे नुपुर एक महाराष्ट्रियन हैं, इसलिए यह महाराष्ट्रीयन शादी में अहम फंक्शन में से एक है.


केलवन फंक्शन  में दूल्हा और दुल्हन की फैमिली को शादी से पहले ट्रेडिशनल स्वादिष्ट भोजन के लिए एक-दूसरे से मिलना होता है ताकि एक-दूसरे को शादी के लिए इनवाइट किया जा सके. इसमें एक दूसरे को गिफ्ट्स भी दिए जाते हैं. दूल्हा और दुल्हन के रिश्तेदार भी फंक्शन  में शामिल होते हैं और शादी के बंधन में बंधने वाले जोड़े पर आशीर्वाद बरसाते हुए उन्हें उपहार देते हैं.


 






इरा और नुपुर के केलवन फंक्शन की तस्वीरें वायरल
वहीं इरा और नुपुर का केलवन फंक्शन की तस्वीरें अब इंस्टाग्राम पर वायरल हो रही हैं. तस्वीरों में होने वाली दुल्हन को खूबसूरत पिंक-व्हाइट लहरिया साड़ी के साथ 'नोज रिंग' पहनाई जाती है जो पारंपरिक रूप से महाराष्ट्रीयन होती है. इस दौरान इरा और नुपुर दोनों के रिश्तेदार उनके साथ नजर आए. एक में रीना दत्ता को नूपुर की मां प्रीतम शिखारे के साथ देखा गया. वहीं इरा की करीबी दोस्त एक्ट्रेस मिथिला पालकर भी उनके साथ नजर आईं.


पहले कोर्ट मैरिज और फिर इरा और नुपुर करेंगे डेस्टिनेशन वेडिंग
वहीं टाइम्स ऑफ इंडिया की एक रिपोर्ट के मुताबिक इरा और नुपुर 3 जनवरी, 2024 को कोर्ट मैरिज करेंगे. इसके बाद वे डेस्टिनेशन वेडिंग के लिए उदयपुर जाएंगे. इरा के पिता आमिर 13 जनवरी को मुंबई में अपनी बेटी के लिए एक ग्रैंड वेडिंग रिसेप्शन होस्ट करेंगे. रिपोर्ट के मुताबिक एक सूत्र का कहना है, '' आमिर खान की बेटी इरा की शादी ग्रैंड सेलिब्रेशन होगी. रिसेप्शन के लिए आमिर पर्सनली फिल्म इंडस्ट्री के लोगों को इनवाइट कर रहे हैं. गेस्ट लिस्ट में यंग स्टार्स से लेकर सीनियर एक्टर कर शामिल हैं.


ये भी पढ़ें:-Tejas Box Office Collection Day 8:बॉक्स ऑफिस पर चारों खाने चित्त हुई ‘तेजस’, कंगना रनौत की फिल्म के 8वें दिन का कलेक्शन है बेहद शॉकिंग