गलवान घाटी में भारत और चीनी सेना के बीच हुई हिंसक झड़प के बाद से ही दोनों देशों के बीच के रिश्ते काफी गंभीर बने हुए हैं. अब दोनों देशों के बीच गंभीर बने इन हालातों का असर फिल्मो पर भी दिखने लगा है. खबर है कि आमिर खान अपनी आने वाली फिल्म 'लाल सिंह चड्ढा' का कुछ हिस्सा लद्दाख में करने वाले थे. लेकिन सीमा पर चल रहे विवाद के बीच फिल्म की शूटिंग को फिलहाल टाल दिया गया है. मिड डे की रिपोर्ट के मुताबिक आमिर खान ने इस मसले को लेकर फिल्म के निर्देश अद्वैत चंदन से बात की है. वहीं वायकॉम 18 के अधिकारियों ने भी हालातों को देखते हुए फिलहाल शूटिंग को टालने का फैसला लिया है.
एक सूत्र के हवाले से मिड डे को मिली जानकारी के अनुसार, ''हालातों के मद्देनजर फिलहाल लद्दाख में शूटिंग करना मुश्किल है. आमिर खान, अद्वेत और स्टूडियो के लोग इसके फेवर में नहीं हैं. इसे लेकर अब शूटिंग को कारगिल में शिफ्ट करने पर विचार किया जा रहा है. आने वाले दिनों में इसे लेकर आखिरी फैसला लिया जाएगा.''