Aamir Khan Reaction: बॉलीवुड एक्टर आमिर खान ने जब से अपने रिलेशनशिप का खुलासा किया है तब से वो सुर्खियों का हिस्सा बने हुए हैं. आमिर खान बेंगलुरु की गौरी स्प्रैट को डेट कर रहे हैं. उन्होंने मीडिया से अपनी गर्लफ्रेंड को गौरी को भी मिलवा दिया है. आमिर खान की लाइफ में किसी की एंट्री होने से उनके फैंस बहुत खुश हैं. शाहरुख खान के बाद अब आमिर खान की जिंदगी में भी गौरी की एंट्री हो गई है तो फैन चाहते हैं सलमान खान की लाइफ में भी गौरी की एंट्री हो जाए. जिसके बाद तीनों खान की लाइफ में गौरी हो जाती.

आमिर खान ने जब मीडिया से गौरी को मिलवाया तो उन्होंने बताया कि वो दोनों एक-दूसरे के लिए काफी सीरियस हैं. इतना ही नहीं आमिर अपने दोनों खास दोस्तों सलमान और शाहरुख से भी गौरी को मिलवा चुके हैं.

सलमान को भी गौरी ढूंढ लेनी चाहिएजब आमिर ने मीडियो से गौरी को मिलवाया तो एक जर्नलिस्ट ने पूछा- शाहरुख के पास गौरी है, अब आपके पास भी गौरी है, अब सलमान को भी... सवाल को पूरा करने के लिए आमिर ने कहा- सलमान को भी गौरी ढूंढ लेनी चाहिए? इसके जवाब में आमिर ने कहा- 'सलमान क्या ढूंढेंगे अब.'

शाहरुख-सलमान से लिए टिप्सजब आमिर से सलमान और शाहरुख से टिप्स लेने के बारे में पूछा गया तो उन्होंने कहा-'सलमान वो करेंगे जो उनके लिए बेहतर होगा.' बता दें आमिर खान का सलमान और शाहरुख के साथ स्पेशल बॉन्ड है. तीनों बॉलीवुड के सुपरस्टार हैं और तीनों जब भी साथ में नजर आते हैं तो फैंस उन्हें देखकर बहुत खुश हो जाते हैं.

बता दें गौरी स्प्रैट से आमिर खान की मुलाकात 18 महीन पहले हुई थी. गौरी का एक छह साल का बेटा भी है. अब गौरी आमिर खान के साथ उनके प्रोडक्शन हाउस में उनके साथ काम कर रही हैं.

ये भी पढ़ें: विजय वर्मा संग ब्रेकअप रूमर्स के बीच तमन्ना भाटिया ने की हैरान कर देने वाली पोस्ट, लिखा- 'चमत्कार का इंतजार मत करो...'