नई दिल्ली: बॉलीवुड सुपरस्टार आमिर खान की फिल्म 'सीक्रेट सुपरस्टार' इस शुक्रवार को चीन में रिलीज की गई थी. जिसके बाद फैंस इस फिल्म की प्रशंसा करते नहीं थक रहे हैं. रिलीज के पहले ही दिन इस फिल्म ने आमिर की ही फिल्म 'दंगल' का रिकॉर्ड तोड़ दिया था. दूरसे दिन इस फिल्म ने जबरदस्त प्रदर्शन किया है और पहले दिन से भी ज्यादा की कमाई की है. दूसरे ही दिन इस फिल्म ने 100 करोड़ का आंकड़ा छू लिया है. जी हां चीन में आमिर की इस फिल्म ने दो दिनों में ही भारत की लाइफटाइम कमाई को पीछे छोड़ दिया है.


इस फिल्म ने पहले दिन चीन के बॉक्स ऑफिस पर 6.86 लाख डॉलर यानि 43.35 करोड़ रुपए की कमाई कर ली थी वहीं दूसरे दिन फिल्म ने 10.45 लाख डॉलर कमा लिए है. इसके साथ ही फिल्म की दो दिनों की कमाई 17.31 लाख डॉलर हो गई है. यानि फिल्म ने दो दिनों में 110.52 करोड़ रुपए कमा लिए हैं. इस कमाई के साथ इस फिल्म ने आमिर की फिल्म 'दंगल' और 'पीके' की पहले दिन की कमाई को काफी पीछे छोड़ दिया है. फिल्म की पहले दिन की कमाई के आंकड़े फिल्म ट्रेड ऐनालिस्ट तरण आदर्श ने सोशल मीडिया पर ट्वीट के जरिए सभी के साथ साझा किए हैं.


 






दुनिया भर में अभी आमिर खान की फिल्म 'दंगल' की प्रशंसा करते फैंस थके नहीं थे कि अब आमिर की ही फिल्म 'सीक्रेट सुपरस्टार' ने 'दंगल' का रिकॉर्ड तोड़ दिया है. खासकर चीन में आमिर की लोकप्रियता दिनों दिन बढ़ती नजर आ रही है. शुक्रवार 19 जनवरी को चीन में रिलीज हुई इस फिल्म ने पहले ही दिन 'दंगल' की कमाई का रिकॉर्ड धुआं कर दिया था वहीं दूसरे दिन पहले दिन से ज्यादा कमाई की. 'सीक्रेट सुपरस्टार' चीन में रिलीज होने वाली भारतीय फिल्मों में से अब पहले दिन सबसे ज्यादा कमाई करने वाली फिल्म बन गई है.

 



इन आंकड़ों को देखने के बाद साफ है कि 'सीक्रेट सुपरस्टार' ने न सिर्फ 'दंगल' के पहले दिन का रिकॉर्ड तोड़ा है, बल्कि करीब तीन गुना ज्यादा कमाई करते हुए एक नया रिकॉर्ड भी बना दिया है. पहले दिन की ऐसी जबरदस्त कमाई को देखने के बाद अब वीकेंड पर इस फिल्म के चीन में बॉक्स ऑफिस धमाल को देखने के लिए फैंस काफी एक्साइटेड होने वाले हैं.



फिल्म की बात करें तो इस फिल्म में आमिर खान के साथ जायरा वसीम हैं. दिलचस्प बात ये है कि फिल्म 'दंगल' में भी आमिर के साथ जायरा ने अहम भूमिका निभाई थी. 'दंगल' में जायरा ने गीता फोगाट के बचपन का रोल निभाया था. विदेश में आमिर की फिल्मों की जबरदस्त परफॉर्मेंस को देखने के बाद ये साफ है कि उन्हें मिस्टर परफेक्शनिस्ट क्यों कहा जाता है.