Junaid Khan On Dyslexia: बॉलीवुड सुपरस्टार आमिर खान के बड़े बेटे जुनैद खान बड़े पर्दे पर अपनी एक्टिंग का लोहा मनवाने के लिए तैयार हैं. 2024 में वे फिल्म 'महाराज' में नजर आए थे, हालांकि ये फिल्म नेटफ्लिक्स पर रिलीज हुई थी. अब जुनैद 'लवयापा' के जरिए सिनेमाघरों में दिखाई देंगे. इस बीच एक्टर ने खुलासा किया है कि फिल्म 'तारे जमीन पर' की वजह से उनके पेरेंट्स आमिर और रीना दत्ता को उनकी एक बीमारी का पता चला था.

फिल्म 'तारे जमीन पर' साल 2007 में रिलीज हुई थी. ये फिल्म डिस्लेक्सिया से जूझ रहे एक बच्चे की कहानी दिखाती है. विक्की लालवानी के यूट्यूब चैनल पर दिए एक हालिया इंटरव्यू में जुनैद खान ने खुलासा किया कि 'तारे जमीन पर' की स्क्रिप्ट सुनने के बाद ही उनके पिता आमिर और मां रीना को पता चला कि उनका बेटा भी डिस्लेक्सिया का शिकार है.

इस बीमारी से जूझ रहे थे जुनैद खानइस सवाल पर कि क्या आमिर खान और रीना दत्ता पढ़ाई को लेकर जुनैद खान के साथ सख्त थे, जुनैद ने कहा- 'मेरे पेरेंट्स में से कोई भी मेरे रिजल्ट्स को लेकर पर्टिकुलर नहीं थे. मुझे भी बहुत पहले ही डिस्लेक्सिया का पता चल गया था. इसलिए मुझे लगता है कि वे खास तौर से स्कूल की पढ़ाई के दौरान मैं इसे लेकर अलर्ट था.'

फिल्म की स्क्रिप्ट सुनकर आमिर-रीना को पता चली जुनैद की बीमारीजुनैद खान से आगे पूछा गया कि क्या आमिर खान के 'तारे जमीन पर' बनाने की वजह उनकी बीमारी ही थी. इस पर जुनैद ने कहा- 'असल में मुझे लगता है कि ये थोड़ा-सा दूसरा तरीका था. जब उन्होंने तारे जमीन पर की स्क्रिप्ट सुनी, तो वे बोले कि एक सेकंड, हमने इसे अपनी लाइफ में देखा है और यही वो वक्त था जब वे मुझे एक स्पेशलिस्ट के पास ले गए और पता चला कि मुझे डिस्लेक्सिया है.'

जुनैद खान ने आगे कहा- 'ये बहुत जल्दी था. मैं 6 या सात 7 का रहा होऊंगा और मुझे शुरुआत में ही काफी मदद मिली. इसलिए मेरे बड़े होने पर इसका उतना असर नहीं पड़ा. तो इस लिहाज से, मुझे लगता है कि मैं खुशकिस्मत था.'

जुनैद खान का वर्कफ्रंटबता दें कि जुनैद खान अपनी अपकमिंग फिल्म 'लवयापा' में खुशी कपूर के साथ रोमांस करते नजर आएंगे. ये फिल्म 7 फरवरी 2025 को सिनेमाघरों में रिलीज होगी. इसके अलावा जुनैद साउथ एक्ट्रेस साई पल्लवी के साथ फिल्म 'एक दिन' में दिखाई देंगे. ये फिल्म इस साल के आखिर तक पर्दे पर आ सकती है.

ये भी पढ़ें: Pushpa 2 Box Office Collection Day 31: 'पुष्पा 2' ने पांचवें शनिवार की दमदार कमाई, फिर भी 1200 करोड़ कमाने से चूकी