बॉलीवुड के मिस्टर परफेक्शनिस्ट आमिर खान हमेशा अपनी फिल्मों की ईमानदार छवि के लिए जाने जाते हैं. हाल ही में उनकी फिल्म 'सितारे जमीन पर' 20 जून 2025 को सिनेमाघरों में रिलीज हुई थी. फिल्म ने रिलीज होते के साथ बॉक्स ऑफिस पर अच्छा प्रदर्शन दिखाया. ऐसे में आमिर खान ने ये भी कहा था फिल्म यूट्यूब पर रिलीज नहीं होगी.
आमिर खान ने अब 'सितारे जमीन पर' के यूट्यूब रिलीज को लेकर बोले गए झूठ की माफी मांगी है. मुंबई में हुए प्रेस कॉन्फ्रेंस में जब उनसे पूछा गया कि क्या उन्होंने जानबूझकर यूट्यूब रिलीज की बात छिपाई थी, जिस पर आमिर ने अपनी गलती मानी. उन्होंने आगे कहा कि वो हमेशा थिएटर से जुड़े रहे हैं और वहीं से ही उनका फिल्मी सफर शुरु हुआ था, इसलिए वो सिनेमा हॉल को नुकसान नहीं पहुंचाना चाहते थे.
'मैं थिएटर के लिए बहुत वफादार हूं'आमिर खान उन्होंने कहा- 'मैं हाथ जोड़कर माफी मांगता हूं, मैंने झूठ बोला क्योंकि मेरे पास और कोई रास्ता नहीं था. अगर मैं पहले ही बता देता कि फिल्म यूट्यूब पर आएगी, तो थिएटर में इसका बुरा असर पड़ता. मुझे फिल्म के थिएटर बिजनेस को बचाना था. मैं थिएटर के लिए बहुत वफादार हूं, मेरी जिंदगी सिनेमा से ही शुरू हुई है. इसलिए मैंने हमेशा अपनी फिल्मों के थिएटर बिजनेस को बचाने की कोशिश की है. फिर भी मैं माफी मांगता हूं क्योंकि मुझे झूठ बोलना पड़ा. वरना, इस फिल्म के लिए मेरे सपने वहीं खत्म हो जाते.'
अब 100 रुपये में यूट्यूब पर देख सकेंगे फिल्म आमिर ने बताया कि फिल्म 'सितारे जमीन पर' 1 अगस्त 2025 से यूट्यूब पर उपलब्ध होगी और दर्शक 100 रुपये देकर फिल्म को देख सकेंगे. ये एक पे पर व्यू मॉडर होगा, जिसमें आप फिल्म के लिए अलग से भुगतान करेंगे. ये मॉडल उन्होंने इसलिए अपनाया है ताकि फिल्म इंडस्ट्री में सिर्फ बड़े स्टार्स की फिल्में न बिकें , बल्कि नए कलाकारों और छोटे बजट में बनी फिल्मों को भी बराबरी का मौका मिल सके.