Aaliya Siddiqui Praised Nawazuddin Siddiqui: 'बिग बॉस ओटीटी 2' से बाहर आने के बाद नवाजुद्दीन सिद्दीकी की पत्नी आलिया सिद्दीकी अपने नए प्रोजेक्टस पर काम कर रही हैं. अपने काम के चलते उन्हें अपने बच्चों से दूर रहना पड़ रहा है. ऐसे में नवाजुद्दीन सिद्दीकी अपने बच्चों के साथ वक्त गुजार रहे हैं. इसपर बात करते हुए आलिया ने अपने पति की तारीफ की है.

Continues below advertisement

बॉलीवुड शादी को दिए एक इंटरव्यू में आलिया ने कहा कि उन्हें बहुत अच्छा लगता है कि नवाजुद्दीन में बदलाव आया है और इसके लिए उन्हें उनपर गर्व है. इस दौरान आलिया ने अपने बॉयफ्रेंड को लेकर भी बात की. उन्होंने खुलासा किया कि वो अपनी बेटी को अपने बॉयफ्रेंड से मिलवा चुकी हैं. 

'मुझे उस पर बहुत गर्व है'आलिया कहती हैं, 'मैं अभी तक बच्चों से नहीं मिली हूं, एक महीना हो गया है. नवाज बच्चों के साथ हर जगह घूम रहे हैं, फिलहाल वो हैदराबाद में हैं क्योंकि वह वहां शूटिंग कर रहे हैं. बच्चे अपने पिता के साथ बहुत खुश हैं और मुझे नवाज़ से सबसे बड़ा सपोर्ट यह मिला है कि वह बच्चों के करीब आ गए हैं. वह उनकी देखभाल कर रहे हैं. नवाज उन्हें भरपूर समय दे रहे हैं और उन्होंने बच्चों के लिए अपनी ज़िम्मेदारी पूरी की है. इससे बड़ा कोई सपोर्ट नहीं हो सकता. मुझे उस पर बहुत गर्व है.'

Continues below advertisement

अपने बॉयफ्रेंड से कब शादी करेंगी एक्ट्रेस?बता दें कि आलिया और नवाजुद्दीन के रिश्ते में काफी विवाद चल रहे और कपल डिवोर्स की तैयारी कर रहा है. वहीं आलिया इन दिनों अपने इटालियन बॉयफ्रेंड को डेट कर रही हैं. ई टाइम्स को दिए एक इंटरव्यू में एक्ट्रेस ने इस बात का खुलासा किया उनका बॉयफ्रेंड आईटी सेक्टर में काम करता है. उन दोनों ने फैसला किया है कि वे अपने रिश्ते को शादी जैसा कोई टैग नहीं देंगे. जब तक मुमकिन होगा वे एक दूसरे के साथ रहेंगे. बॉलीवुड बबल को दिए इंटरव्यू में आलिया ने बताया कि वे अपने बॉयफ्रेंड को अपनी बेटी से मिलवा चुकी हैं. उन्होंने अभी तक अपने बॉयफ्रेंड को अपनी बेटी से एक दोस्त के तौर पर मिलवाया है.

ये भी पढ़ें: Dream Girl 2 Trailer: आयुष्मान खुराना-अनन्या पांडे की 'ड्रीम गर्ल 2' का मजेदार ट्रेलर रिलीज, पूजा से संभालकर रखिएगा अपना दिल