Aaliya Siddiqui On Nawazuddin Siddiqui: नवाजुद्दीन सिद्दीकी की अलग रह रही पत्नी आलिया सिद्दीकी हाल ही में सलमान खान के शो बिग बॉस ओटीटी 2 में बतौर कंटेस्टेंट नजर आई थीं. हालांकि वे जल्द ही शो से बाहर हो गई. वहीं शो से बाहर आऩे के बाद फिल्म प्रोड्यूसर आलिया ने एक इंटरव्यू में नवाजुद्दीन सिद्दीकी पर भड़कते हुए कहा कि एक्टर का अपने कई अफेयर्स के बारे में पब्लिकली चर्चा करना गलत है. उन्होंने ये भी कहा कि इसका असर उनकी टीनएज बेटी के दिमाग पर पड़ सकता है.


बता दें कि नवाज ने न्यूयॉर्क शहर में एक वेट्रेस के साथ अपने वन-नाइट स्टैंड सहित अपनी बायग्राफी में एक्ट्रेस निहारिका सिंह को लेकर भी बात की थी. मिस लवली में उनके साथ काम करने वाली एक्ट्रेस ने बाद में उन पर कई गंभीर आरोप लगाए.


नवाजुद्दीन सिद्दीकी पर भड़कीं आलिया सिद्दीकी
एक न्यूज पोर्टल को दिए इंटरव्यू में आलिया ने कहा कि नवाजुद्दीन ने ये सब बातें करके सही काम नहीं किया. उन्होंने कहा कि कई फेमस सक्सेसफुल लोगों का महिलाओं के साथ लव अफेयर होता है लेकिन वे इसे अपने तक ही रखते हैं.  आलिया ने कहा कि उनकी बेटी शोरा अब टीनएज है और उसके पिता के बारे में ऐसी स्टोरी उसके यंग माइंड पर असर डाल सकती हैं. उन्होंने कहा कि उन्हें और ज्यादा जिम्मेदार पिता होना चाहिए था.


नवाज की एक्स सुनीता राजवार के बारे में की आलिया ने बात
नवाज की अलग रह रही पत्नी आलिया ने सुनीता राजवार के बारे में भी बात की, जो पहले एक्टर के साथ रिश्ते में थीं. आलिया ने कहा कि उनकी पर्सनल लाइफ की डिटेल्स से सुनीता को काफी नुकसान हुआ. बाद में सुनीता ने कहा था कि उन्होंने उन्हें इसलिए नहीं छोड़ा क्योंकि वह एक स्ट्रगलर थे बल्कि उन्होंने उनकी घटिया सोच के कारण उन्हें छोड़ा था. इससे पता चलता है कि सुनीता को भी पता चल गया था कि एक्टर के कई रिलेशनशिप थे.


आलिया अपने इटालियन बॉयफ्रेंड के साथ हैं खुश
आलिया ने अपने इटालियन बॉयफ्रेंड के बारे में भी बात की और बताया कि वह उसके साथ काफी खुश हैं. वहीं वर्क फ्रंट की बात करें तो  नवाज़ुद्दीन को आखिरी बार 'टीकू वेड शेरू' में अवनीत कौर के साथ देखा गया था. इस फिल्म को कंगना रनौत ने प्रोड्यूस किया था. फिल्म को ऑडियंस और क्रिटिक्स से मिला-जुला रिस्पॉन्स मिला था.


ये भी पढ़ें: -बेटे 'जेहान' के जन्म के 10 दिन बाद ही Gauahar Khan ने कैसे घटा लिया था 10 किलो वजन? एक्ट्रेस ने अब खोला राज